उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट जिला कलेक्टर अंकित कुमार प्रतिध्वनि की सखी संस्थान का अवलोकन किया


 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ✍🏽*


*कुशलगढ़ 22 जनवरी सखी संस्थान द्वारा स्वावलंबी बनने के लिए कार्य योजना की प्रशंसा करते हुए संभाग आयुक्त राजेंद्र भट्ट*

 ने

*प्रतिध्वनी संस्थान  की सखी संस्थान की डॉ निधि जैन* द्वारा विगत 5 वर्षों से आदिवासी अंचल में महिला और युवतियों को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई बुनाई कढ़ाई के माध्यम से उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाने पर भट्ट ने कहा कि जनजाति क्षेत्र में सेवा भाव से काम करने वाली   डा निधि जैन ने अपने प्रयास से रोजगार  के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है बिना सहायता से इस प्रकार का रोजगार दिलाने का कार्य करना एक अपने आप में उदाहरण है *आयुक्त राजेंद्रभट्ट* ने कहा कि वन धन के माध्यम से भी जनजातीय क्षेत्रों को रोजगार उपलब्ध कराने में संस्थान आगे आए जनजाति विभाग उसका सहयोग करेगा

*डॉ निधि जैन* ने कहा कि कुशलगढ़ राजस्थान का प्रवेश द्वार है जहां शिक्षा और चिकित्सा का काफी अभाव है डॉक्टर जैन ने कहा कि महाविद्यालय में अत्यंत छात्राओं का शिक्षा का स्तर भी निम्न है इसका मूल कारण प्रारंभिक शिक्षा मैं कमियां के कारण हो रहा है हमें शिक्षा चिकित्सा वह स्वालंबन पर विशेष ध्यान देना होगा

 ऐसे में संस्थान द्वारा कार्य कर स्वावलंबी बनाने कार्य किया जा रहा है कोरोना कार्यकाल में 400000 मास्क बनाकर देश विदेश में मास्क। बनाकर के बैच कर स्थानीय युवतियों और महिलाओं को रोजगार देने का कार्य किया है जैन ने कहा कि काफी परेशानी के बाद भी हमारी संस्थान इस और कार्य कर रही है आज 4000 से अधिक महिलाओं ने रोजगार का कार्य सीखा है वह      100 0से अधिक युवती और महिलाएं कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे आसपास क्षेत्र में सिलाई के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर रही है ऐसे केमें विभाग को सरकार को चाहिए कि जनजाति बहुल क्षेत्र में संस्थाओं को सहडीवीवीएमएफअधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं जैन ने विभिन्न समस्याओं को की और अंकित कर जानकारी दी डॉक्टर जैन ने यहां तक कहा विभागों में कार्य के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं परेशानी का सामना करना पड़ता है समस्याओं का समाधान के लिए भीआग्रह किया

जिला कलेक्टर अंकित कुमार ने कहा कि क्षेत्र की इन युवतियों को रोजगार के लिए संस्थान द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है साथी समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कहा कि हम सदैव तैयार हैं

*इस अवसर पर स्वच्छ परियोजना अधिकारी मुकेश पाटीदार उपखंड अधिकारी हेमराज परिडवाल तहसीलदार नितिन मैंरावत  पुलिस उप अधीक्षक बलवीर मीणा  सीआई प्रदीप कुमार* वरिष्ठ इच्छा *शंकर जोशी  अनीता कुमार भारतगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता* *हसमुखलाल सेट पार्षद नरेश गादिया पार्षद जोशना बेन पंड्या राजकुमार पंचोली सौरभ सेट अनिल सेठ मेहताब भाई मुनीरा बहन बंदना राठौर माया खड़िया अनीता गरासिया निर्मला बाग रेखा खड़िया* मनीषा भोई आदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ