भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल कुशलगढ़ कार्यसमिति की बैठक संपन्नl

 भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल कुशलगढ़ कार्यसमिति की बैठक संपन्नl

*ललित गोलछा



कुशलगढ़ भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल कुशलगढ़ कार्यसमिति की बैठक वनवासी कल्याण परिषद मोर आश्रम में संपन्न हुई। जिसमें राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यसमिति की बैठक में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा कृषि आर्थिक स्वावलंबन पर्यावरण सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर जो आदित्य कार्य किए गए देश में गरीब कल्याण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए उसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तथा विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे विशाल व सफलता का गण अभियान के लिए भी बधाई दी गई। कोराना के कारण जब गरीब मजदूर को राशन प्राप्त नहीं हो रहा था ऐसे विकट समय में 18 में लगातार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के लगभग 80 करोड लोगों को निशुल्क 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल प्रदान करने तथा अब योजना की अवधि मार्च 2022 तक बढ़ाने के लिए कार्यसमिति ने केंद्र सरकार का साधुवाद दीया। केंद्र सरकार की इस योजना से राजस्थान के 4 • 26 करोड उपभोक्ताओं को 18 माह से लगातार मुफ्त में राशन मिल रहा है।जहां एक और राज्य सरकार ने वोट की फसल काटने के लिए किसानों को ऋण माफी के नाम पर धोखा दिया वहीं दूसरी ओर केंद्र की किसान हितैषी सरकार ने 9 किस्तों में देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 किसान सम्मान निधि के रूप में देकर 1 •56 लाख करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में जमा कराई है।प्रदेश के 1600000 किसानों के खातों में 14200 करोड़ की राशि इस योजनांतर्गत जमा होना किसान -किसानीऔर खेत को सम्मान देने का बेजोड़ नमूना है। कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए *पूर्व संसदीय सचिव  भीमा भाई डामोर*

 ने कहा कि कुशलगढ़ क्षेत्र के किसानों को रबी फसल खरीफ फसल खराबेह का मुआवजा  भी आज तक किसानों को नहीं दिया गया है। तथा बाजार में किसानों से दुगनी मात्रा में यूरिया खाद के पैसे वसूले जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि चुनाव के समय बिजली पानी की दरें नहीं बढ़ाने का वादा कर सत्ता में आए कांग्रेस सरकार अब तक 9 बार फुल चार्ज और स्थाई शुल्क के नाम पर विद्युत दरें बढ़ाकर प्रदेश के एक करोड़ 52 लाख बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डाल चुकी है आज पूरे देश में सबसे महंगी बिजली राजस्थान के विद्युत उपभोक्ताओं को मिल रही है सर्वाधिक घरेलू वाणिज्यिक महंगी बिजली के बावजूद शहरों गांव में लगातार अघोषित बिजली कटौती आम बात है किसान को मिलने वाली बिजली भी दिन में 2 घंटे से ज्यादा नहीं मिल पा रही है पिछले 3 वर्षों में किसानों की रिकॉर्ड वीसीआर भरी गई है।कुशलगढ़ के घाट क्षेत्र के छोटी सरवा मोकमपुरा में आए दिन चोरी और लूट की खबरों से अखबार के पन्ने भरे मिलते हैं किंतु आज तक किसी भी चोरी या लूटपाट का कोई खुलासा नहीं हो पाया है क्षेत्र की जनता में भय के माहौल में अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर है।पिछले दिनों पंचायत समिति कुशलगढ़ में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से पट्टे वितरण कार्यक्रम में स्थानीय प्रधान को आमंत्रित नहीं किया गया और सरकारी कार्यक्रम का कांग्रेसी करण किया गया जिसका कार्यसमिति में निंदा कर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष  शांति लाल जी बुनकर     ने की।  शांतिलाल बुनकर ने कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की आगामी कार्यक्रमों को मंडल से लगाकर बूथ स्तर तक चलाने का आह्वान किया। सशक्त मंडल एवं सक्रिय बूथ समिति का कार्य पूर्ण कर पन्ना प्रभारी बनाने की बात रखी। *कार्यक्रम का संचालन प्रधान कानहिग रावत*

 ने किया। कार्यसमिति की बैठक मैं राजनीतिक प्रस्ताव मंडल अध्यक्ष  प्रताप सिंह लबाना ने रखा जिसका समर्थन श्री रमण लाल राणा सरपंच के बड़ा-बड़ा एवं   वजहिंग मईडा़ ने किया। बैठक में मंडल महामंत्री राकेश खड़िया  सोहन लाल डामोर उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह सिसोदिया उदय सिंह नायक मंत्री बहादुर डामोर कोषाध्यक्ष दीपचंद जी महाराज महिला मोर्चा जिला मंत्री की कीका बेन महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नारायणी देवी किसान मोर्चा के श्री चौका महाराज ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनोज पडियार जनजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कमल कटारा भाजपा निर्वाचित सरपंच पंचायत समिति सदस्य शक्ति केंद्र प्रभारी शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ