लसाडिया ब्लॉक में 12 .40 न्यून टीकाकरण की उपलब्धी के लिए बीडीओ, सीडीपीओ, सीएमएचओ, बीईओ को कारण बताओ नोटिस।

 बीसी चौधरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर लसाडिया उदयपुर लसाडिया ब्लॉक में 12 .40 न्यून टीकाकरण की उपलब्धी के लिए बीडीओ, सीडीपीओ, सीएमएचओ, बीईओ को कारण बताओ नोटिस।


जिला कलक्टर उदयपुर के निर्देषानुसार लसाडिया उपखण्ड क्षैत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में दिनांक 27 व 29 जनवरी को कोविड-मेगा वेक्सीनेषन केम्प का आयोजन किया गया। उपखण्ड अधिकारी लसाडिया सुरेन्द्र बी पाटीदार द्वारा मेगा वेक्सीनेषन केम्प के प्रभावी पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण हेतु लक्ष्मण लाल मीणा विकास अधिकारी पंचायत समिति लसाडिया, सरोजनी फनात परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग लसाडिया, डॉ. मनीष सिंह चौधरी खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लसाडिया एवं फूल चन्द मीणा मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी लसाडिया को प्रभारी नियुक्त करते हुए दोनो मेगा वेक्सीनेषन केम्पों में शत-प्रतिषत लक्ष्य अर्जित करने हेतु आदेषित किया। परन्तु दोनों केम्पों में लसाडिया ब्लॉक की उपलब्धी 12.40 प्रतिषत रही जो कि जिले में सबसे नीचे है। इस न्यून प्रगति को लेकर उपखण्ड अधिकारी लसाडिया ने विकास अधिकारी पंचायत समिति लसाडिया, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग लसाडिया, खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लसाडिया, मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी लसाडिया को कारण बताओ नोटिस जारी शत प्रतिषत लक्ष्य अर्जित करने की कार्ययोजना सहित 2 दिवस में प्रत्युत्तर प्रस्तुत करने हेतु आदेषित किया।

टिप्पणियाँ