*कुशलगढ़ वार्ड नंबर 13 के मोहल्लों में सफाई कर्मी की लापरवाही के कारण वार्ड वासी परेशान*
*वार्ड पार्षद महावीर कोठारी ने खड़े रहके करवाई सफाई*
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
जहां उसे इस वार्ड से सफाई कर्मी को हटाकर अन्यत्र वार्ड में सेवा देने के आदेश जारी किए
*वार्ड नंबर 13 के पार्षद महावीर कोठारी* वार्ड का निरीक्षण किया निमा नीमा त्रिवेदी मार्ग मैं कार्य करने वाला सफाई कर्मी भामू बिठाया की लापरवाही केसाथ कई दिनों तक वार्ड में सफाई कर नहीं आना वार्ड वासियों की शिकायत के चलते वार्ड में गंदगी फैल रही थी वार्ड वासियों ने पार्षद कोठारी से शिकायत की कोठारी ने *अधिशासी अधिकारी विजेश मंत्री* से बातचीत कर सफाई कर्मी को वार्ड नंबर 13 से हटाकर अन्यत्र वार्ड में सेवा देने का आदेश जारी करवाएं
पार्षद महावीर कोठारी से वार्ड में घूम घूम कर नापा सफाई कर्मियों को लेकर वार्ड में खड़े रहकर सफाई करवाई