जयपुर शहर के चांदी की टकसाल 165 हवा महल रोड पर नगर निगम की बिना स्वीकृति के अवैध निर्माण हो रहा है
जिसका कुछ फोटो हम आपको दिखा रहे हैं बताया जाता है कि उक्त निर्माण करवाने के लिए मकान नंबर 165 चांदी की टकसाल के मालिक द्वारा स्थानीय नगर निगम से निर्माण की कोई भी स्वीकृति नहीं ली गई है बिना सुकृति के धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है