भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में रोड शो, पद यात्रा, साइकिल, बाईक, वाहन रैली तथा जुलूस 11 फरवरी तक प्रतिबन्धित रहेंगे:DM

 

बस्ती।

सुभाष तिवारी लखनऊ

DM/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दी जानकारी।


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में रोड शो, पद यात्रा, साइकिल, बाईक, वाहन रैली तथा जुलूस 11 फरवरी तक प्रतिबन्धित रहेंगे:DM



 डोर-टू-डोर कैम्पेन में 20 व्यक्ति (सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर) जा सकेंगे: DM सौम्या अग्रवाल


आयोग द्वारा राजनैतिक दलों से कोविड अनुरूप व्यवहार एवं निर्वाचन संबंधी समस्त गतिविधि के दौरान आदर्श आचार संहिता के निर्देशों का अनुपालन करने की अपेक्षा की गयी है: DM


 राजनैतिक दलो एवं चुनाव लड़ने वाले अधिकतम 1000 व्यक्ति खुले मैदान में अथवा हाल के क्षमता की 50 प्रतिशत की अनुमन्य सीमा के अन्तर्गत इनडोर मीटिंग कर सकेंगें:DM सौम्या अग्रवाल


 खुली जगह में कोविड मानक का अनुसरण करते हुए जगह की क्षमता का 50 प्रतिशत अथवा 500 व्यक्ति अथवा राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा, जो कम हो, के साथ इनडोर मीटिंग किया जा सकता है: DM


जिले में खुले मैदानों का चिन्हॉकन कर दिया गया है: DM सौम्या अग्रवाल


 राजनैतिक दल इन मैदानों में प्रचार-प्रसार करने हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी/रिर्टनिंग आफिसर को आवेदन पत्र दे सकेंगे:DM सौम्या अग्रवाल

टिप्पणियाँ