24 प्रत्याशियों ने नहीं दिया चुनावी खर्चे का लेखा-जोखा** निर्वाचन अधिकारी नकेल कसने की तैयारी में

 **24 प्रत्याशियों ने नहीं दिया चुनावी खर्चे का लेखा-जोखा**

निर्वाचन अधिकारी नकेल कसने की तैयारी में 


सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज। जिलें में 27 फरवरी को विधानसभा का चुनाव होना है। यहां एक तरफ प्रत्याशी रात दिन अपने प्रचार प्रसार में जुटे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग की टीम उनकी निगरानी में लगी है।

प्रयागराज में 11 प्रेक्षक डेरा डाले हुए हैं जो सिर्फ प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर डाले हैं। यहां चुनावी मैदान में 169 प्रत्याशी हैं, जिसमें 24 प्रत्याशी ऐसे हैं जो व्यय प्रेक्षक के सामने अपने खर्चे का लेखा जोखा नहीं प्रस्तुत कर रहे हैं।यह प्रत्याशी जो नहीं दे रहे हैं खर्चे का विवरण करछना विधानसभा सीटी से चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी अजती कुमार।

प्रतापपुर सीट से शिवसेना के घनश्याम, जनाधार शक्ति पार्टी के विनोद कुमार, भारत वैभव पार्टी के सुजीत कुमार, निर्दल रमेश चंद्र और निर्दल प्रत्याशी के रूप में किन्नर हीरामणी।फूलपुर से निर्दल प्रत्याशी श्याम सुंदर पाल और भानुप्रताप।सोरांव से लोक समाज पार्टी के राकेश कुमार और एआईएमआईएम के प्रत्याशी सीताराम।

ऐसे प्रत्याशियों पर नकेल कसने की तैयारी हो रही है। प्रचार के लिए जिन गाड़ियों की अनुमति दी गई है वह निरस्त करने की कवायद शुरू हो गई है।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी केके वाजपेयी ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को व्यय लेखा प्रस्तुत करना होता है लेकिन अभी तक 145 प्रत्याशियों ने ही व्यय लेखा प्रस्तुत किया है।

टिप्पणियाँ