**सपाः प्रयागराज की 3 प्रमुख सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर बगावत व असंतोष**
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराजः समाजवादी पार्टी
के शहर दक्षिणी से रईस चंद्र शुक्ला को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही टिकट के दावेदारों ने खुल कर बग़ावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।
इसके पहले शहर उत्तरी से संदीप यादव और पश्चिमी विधानसभा सीट से अमरनाथ मौर्या की उम्मीदवारी पर कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी के फ़ैसले का खुलकर माखौल उड़ा चुके हैं। यहाँ तक कि पार्टी की एक नेता रणनीति पर सवाल उठाते हुए ज़िला कार्यकाल में धरने पर बैठ चुकी हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को सपा नेता सलामत उल्ला को टिकट देने की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने करेली में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने रईश चंद्र शुक्ला को पैराशूट उम्मीदवार बताते हुए “गो बैक” के नारे लगाएं।
विरोध कर रहे दावेदार के समर्थकों का कहना था कि अगर इस सीट से टिकट नही बदला गया तो मुस्लिम समाज सपा से दूरी बना लेगा।
दरअसल रईस चंद्र बसपा और भाजपा से चुनाव लड़ चुके हैं। उनको कार्यकर्ता “पैराशूट कैंडिडेट” बता विरोध कर रहे हैं। शहर दक्षिणी से परवेज़ टंकी समेत कई टिकट दावेदार थे।
पार्टी ने अभी तक इस असंतोष से निबटने का कोई तोड़ नही निकाला है। इसलिए विरोधियों के सुर दिन ब दिन तेज होते जा रहे हैं।