सालवी समाज के 5 बैठकों के 501 प्रतिभा को किया सम्मानित
राजसमंद (सुरेश मेघवंशी)देवगढ़ मुख्यालय के समीप राम रसोड़ा पर आज भीम देवगढ़ सालवी युवा मंच एवं सालवी महासभा के तत्वधान में प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश जी नागर एवं समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुदर्शन सिंह रावत रहे एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख राजसमंद प्रवेश सालवी पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी वैणाराम सालवी एईन, सीओ बंसी लाल सालवी सीओ, नाना लाल सालवी, जेठाराम जी नाथूराम जी धनराज चनिया सुरेश सालवी सरपंच रामपुरिया कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रभु लाल नागर, कालेसरिया सरपंच जयराम सालवी, मियाला सरपंच पूरण सालवी,
5 बैठकों के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें भीम देवगढ़ करेड़ा रायपुर सहित अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया युवा मंच की ओर से किए गए इस कार्यक्रम का एक ही लक्ष्य था समाज में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालना एवं समाज को एक मंच पर लाना मुख्य उद्देश्य रहा सभी वक्ताओं ने शिक्षा रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुदर्शन सिंह रावत के सामने सालवी समाज की ओर से निवेदन किया कि पिछले कई सालों से कामलीघाट चौराहे के समीप राम रसोड़ा भूमि के बारे में अवगत करवाया समाज के कई मौत वीरों ने विधायक रावत से आग्रह किया की पूर्वर्ती बीजेपी सरकार में भी राम रसोड़ा भूमि का मुद्दा उठाया लेकिन भीम विधानसभा क्षेत्र में सालवी समाज के बहुसंख्यक वोट होने के बावजूद भी समाज के एक छोटे से कार्य करने में नाकाम रही बीजेपी सरकार अब हमें पूरी उम्मीद है कि आप इस राम रसोड़ा भूमि को आवंटन करवाएंगे तो सालवी समाज के लिए बड़ा तोहफा होगा क्योंकि उपखंड मुख्यालय के समीप होने की वजह से समाज का छात्रावास सहित कहीं कार्य यहां होंगे विधायक रावत ने पूरा भरोसा दिलाया कि मेरे कार्यकाल में इस जमीन को आवंटन कराऊंगा अब मेरा पहला लक्ष्य यही रहेगा कि यह जमीन सालवी समाज के नाम पर हो, मैं हमेशा सालवी समाज का ऋणी हूं,
विधानसभा में जय भीम के नाम से संबोधित करते - विधायक सुदर्शन सिंह रावत
सभा को संबोधित करते हुए विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि मैं जब भी विधानसभा जाता हूं तो मेरे साथी मुझे जय भीम के नाम से संबोधित करते हैं मुझे अच्छा लगता है कि मैं भीम विधानसभा क्षेत्र से विधायक हूं डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने भारत का संविधान लिखा उसी की बदौलत से आज हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार है पहले राजा महाराजाओं का राज था लेकिन देश आजाद होने के बाद बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान से वोट की ताकत मिल गई हर व्यक्ति का वोट अमूल्य होता है बाबा साहब ने हर नागरिक के लिए वह अधिकार दिए हैं जब चाहे उस अधिकार का दरवाजा खटखटा सकते हैं, बाबा साहब ने जो भारत का संविधान बनाया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान आज भारत में लागू है, इस मौके पर समाज के वरिष्ठ वक्ताओं एवं अधिकारीगण ने समाज में व्याप्त रही कुरीतियों को समाप्त करने पर जोर दिया एवं नई पीढ़ी के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित होकर समाज में एक नई दिशा देने के लिए आग्रह किया
इस मौके पर मंच संचालन हामेला की वेर सरपंच राकेश सालवी ने किया एवं इस दौरान एईन यशोदा नागर, घनश्याम सालवी, सरपंच नवरत्न सालवी, नान्दशा सरपंच पति राम चंद्र सालवी, लक्ष्मण सालवी, पीएस सदस्य भैरूलाल, पूर्व सरपंच कालूराम सालवी, सीताराम सालवी, फूलचंद सालवी, सहित समाज के वरिष्ठ नागरिक जन उपस्थित रहे