कुशलगढ़ संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज की 645 वी जयंती वर्ष पर शोभायात्रा निकाली गई*



 *कुशलगढ़ संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज की 645 वी जयंती वर्ष पर शोभायात्रा निकाली गई*


*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ राजस्थान की रिपोर्ट*


पिपली चौराया वह अन्य प्रमुख मार्गों पर शोभायात्रा के पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

*नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी पार्षद महावीर कोठारी पार्षद संजय चौहान आदि ने मामा जी मूर्ति पर शोभा यात्रा का स्वागत किया*

*जहां नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* ने कहा कि संत रविदास परोपकारी संत है वह किसी को ऊंचा या नीचा नहीं मानते थे  संत रविदास का जन्म आज के दिन हुआ था संत रविदास किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझते थे इसलिए हर काम को पूरे मन और लगन से करते थे उनका मानना था कि किसी भी काम को पूरे शुद्ध मन से करना चाहिए ऐसे  में काम का परिणाम हमेशा अच्छा ही होगा

नरके आंबेडकरके  कॉलोनी के रविदास मंदिर से समाज जनों की एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में पुरुष वर्ग ब्लू कलर में कुर्ते पहन रखे थे महिलाओं ने लाल वह केसरिया परिधान पहन रखा था जगह-जगह रविदास के उद्घोष के साथ यह शोभायात्रा

नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्री रविदास मंदिर पहुंचकर जान आरती धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए समय भोजन किया गया

समाज के वरिष्ठ कोदर लाल जी चौहान रमेश चंद्र जी चौहान पूर्व पार्षद तुलसीराम चौहान ना लाल चौहान धीरज भाई चौहान लूना भाई बुध मांगी लाल यादव बालचंद जी चौहान पार्षद संजय बाबा मनोहर लाल चौहान नाथूलाल चौहान प्रकाश भूपेंद्र अनिल जगदीश चौहान मयंक पुष्कर ईश्वर लाल पूर्व पार्षद मीना चौहान राधे समाज जन उपस्थित थे

टिप्पणियाँ