कुशलगढ़ 75 आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित बैठक में आजादी के अमर बलिदानी स्वतंत्रता सेनानी बढ़ते भारत की विस्तृत चर्चा करते हुए । राष्ट्रीय स्वयंसेवक सं घ के विभाग प्रचारक मान विकास राज जी ने अपने सम्बोधन में आने वाली पीढ़ी को कैसा भारत देना चाहते है*।

 *कुशलगढ़  75 आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित बैठक में आजादी के अमर बलिदानी स्वतंत्रता सेनानी  बढ़ते भारत की विस्तृत चर्चा करते हुए । राष्ट्रीय स्वयंसेवक सं घ के विभाग प्रचारक  मान विकास राज जी ने अपने सम्बोधन में आने वाली पीढ़ी को कैसा भारत देना चाहते है*। 





*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*

*विभाग प्रचारक विकास राज* ने कहा कि

क्या हम स्वतंत्र हैं ।हमारी शिक्षा व्यवस्था विश्व प्रसिद्ध थी। देश विदेश के लोग शिक्षा लेने भारत आते थे। आज वर्तमान समय कैसा हैं  ।समय की चुनौती स्वीकार कर अपना देश हर दृष्टि से समृद्ध सम्पन्न हो हमारे पुरखो की हमारी सन्तती जाने इसलिए जन जागरण अभियान दिनांक 20 फरवरी से 27 फरवरी तक गाँव गाँव धाणी तक पत्रक वितरण करना एवं वाहन रेली ,गोष्ठी, पुष्पान्जली कार्यक्रम आयोजित करने की रुप रेखा बनी ।कुशलगढ खण्ड के विविध संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने अमृत महोत्सव स्वराज 75 पर विभिन्न कार्यक्रम कर आजादी के इतिहास को घर घर पहचाने कि योजना की ,इस अवसर पर कुशलगढ़ खण्ड के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी नगर के प्रचार प्रमुख ने दी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
रघुनाथगढ़ में स्काउट व इको क्लब सदस्यों ने किया पौधारोपण
चित्र