ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स पर ग़रीबों में बटेगा कम्बल और खाना*



*ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स पर ग़रीबों में बटेगा कम्बल और खाना*



*ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की शिक्षा यह है कि ग़रीबों, यतीमों, बेवाओं आदि की मदद करो। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ख़्वाजा साहब के बताए हूए मार्ग पर चलता रहता है। इस बार भी ख़्वाजा साहब के उर्स के मौक़े पर ग़रीबों, यतीमों, बेवाओं आदि की मदद करेगा और उनकी दुआएं लेगा*


जयपुर । हिन्दुस्तान के महान सूफ़ी हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अ़लैह का 810वां उर्स अजमेर शरीफ़ में मनाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में ज़ायरीन शरीक हो रहे हैं और अपनी खाली झोलियां भर रहे हैं।


ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह ने बताया कि पिछले साल ख़्वाजा साहब के उर्स के मौक़े पर ग़रीबों, यतीमों, बेवाओं आदि को खाना खिलाया था और पीने के लिए पानी की बोतलें दिया था लेकिन इस साल सर्दी महसूस की जा रही है, इसलिए खाना के साथ साथ ग़रीबों में कम्बल भी बांटने का फैसला ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने किया है।


मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह ने बताया कि 8 फरवरी को ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के नाम से ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की हेड ऑफिस, झोटवाड़ा में नियाज़ व फातिहा होगी और देश दुनिया में अमन शांति के लिए दुआएं की जाएंगी। रात 8 बजे के बाद गाड़ियों में कम्बल और खाना रखकर जयपुर के उन इलाक़ों में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की टीम जाएगी, जिन इलाक़ों में ग़रीब, हक़ीक़ी ज़रूरतमंद रहा करते हैं।


मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह ने बताया कि इस नेकी के काम में आंबेडराइट पॉर्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष, डॉक्टर दशरथ हिनूनिया, झोटवाड़ा वार्ड 30 के पार्षद, मोहम्मद शरीफ़ मनीहार, रिटायर्ड आरपीएस, हरि नारायण मौर्य, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के बस्ती मंडल, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, मोहम्मद वक़ार अहमद, दिलशाद अहमद, मोहम्मद ज़ूबेर, शाहान रज़ा, अबदुल करीम आदि साथ में रहेंगे और ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी साहब खाना और कम्बल की गाड़ियों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे।

टिप्पणियाँ