छात्र छात्राओं ने स्कूल में जड़े ताले शिक्षक की मांग को लेकर कर रहे हैं आंदोलन सुन लो सरकार नौनीहालो की पुकार

 छात्र छात्राओं ने स्कूल में जड़े ताले 


शिक्षक की मांग को लेकर कर रहे हैं आंदोलन


सुन लो सरकार नौनीहालो की पुकार 



डभरा , चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक डभरा के ग्राम कौड़ीया  के शासकीय उन्नयन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक की कमी को लेकर छात्र-छात्राओं ने आज स्कूल की तालाबंदी


हम बता दें कि शासकीय उन्नयन पूर्व माध्यमिक स्कूल  कौड़ीया के गेट में ताला जड़ कर 

 

आज सुबह 10 बजे से गेट के सामने बैठ कर नारे लगाते हुए शिक्षक की मांग को लेकर कर रहे हैं ,,आन्दोलन,

जबकि विद्यालय में 3 सालों से शिक्षक की कमी से जूझ रहा है विद्यालय में 2 शिक्षक पदस्थ हैं परंतु एक शिक्षक  देव कुमार पटेल 3 सालों से लकवा ग्रस्त होने के कारण स्कूल नहीं आ रहे है मात्र एक शिक्षक ओम प्रकाश चंद्रा के भरोसे स्कूल चल रहा है  कभी कभी शासकीय कार्यों में ब्लॉक मुख्यालय एवं संकुल केंद्र जाना पड़ता है उस दिन पूरी पढ़ाई बच्चों की प्रभावित होती है 

3 सालों से छात्र छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है

जबकि छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों द्वारा कई बार स्थानीय शासन प्रशासन एवं क्षेत्रीय विधायक जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया शिक्षक नहीं होने से पढ़ाई नहीं होती है और शिक्षा के स्तर दिनों दिन गिर रहा है


आज सिस्टम की लापरवाही के कारण नौनिहाल पढ़ाई छोड़ शिक्षक की मांग पर आंदोलन पर  हैं हाथ में किताब कलम के बजाय तख्ती में नारे लिखकर  स्कूल में ,,शिक्षा दो शिक्षक दो , के नारे लगाते हुए आंदोलन पर शाम 4  बजे तक बैठे रहे परंतु किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने स्कूली बच्चों को आश्वासन नहीं दिया वह पुनः 18 फरवरी को स्कूल गेट के सामने फिर आंदोलन करेंगे


इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी  डभरा बी एस बंजारे ने कहा कि शासकीय उन्नयन पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौड़ीया में जल्द ही शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी

टिप्पणियाँ