राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने किया ओल्ड पेंशनर्स स्कीम का स्वागत

 राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने किया ओल्ड पेंशनर्स स्कीम का स्वागत


**********************

                राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ कार्यकारिणी ने राजस्थान सरकार द्वारा प्रेषित वार्षिक बजट में की गई 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों को पुनः ओल्ड पेंशन स्कीम  हूबहू पुराने तरीके से दिए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए राज्य सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा की गई हैं ।

          शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पडवाल एवं मंत्री कन्हैयालाल निनामा तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता दिगपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि  राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कई वर्षों से लगातार न्यू पेंशन स्कीम बंद कर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के लिए संघर्षरत था आज की बजट घोषणा में 2004 के बाद नियुक्त सभी राज्य कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा अनोखी सौगात भेंट किए जाने पर संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने सरकार के निर्णय का अंतर्मन की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर्ष व्यक्त किया कि यह कार्य वर्तमान सरकार के गठन के प्रथम बजट के साथ ही हो जाना चाहिए था इतने वर्षों तक इस मुद्दे को लटकाए रखने से कर्मचारियों के मन में जो मायूसी छाई हुई थी वह 3 वर्ष पूर्व ही हर्षोल्लास में बदल सकती थी फिर भी देर से आए दुरुस्त आए की तर्ज पर जो घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में की गई है उसकी  चरण बद्ध पालना की जानी चाहिए । अब तक 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे थे तथा अपनी वृद्धावस्था को लेकर चिंतित एवं मायूस था उसे एक नई ऊर्जा इस बजट से प्राप्त हुई हैं ।

     शिक्षक संघ राष्ट्रीय बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ तहसील के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय खोले जाने का भी हार्दिक स्वागत किया है इससे क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा क्योंकि यहां के कई विद्यालयों में बालकों से बालिकाओं का नामांकन एवं ठहरा बेहतर दिखाई देता है ।

  इन बालिकाओं को अब बालिकाओं के खुले कन्या महाविद्यालय में स्वतंत्र रूप से अध्ययन करने का शुभ अवसर प्राप्त होगा ।

    सरकार की बजट घोषणा में 2004 के नियुक्त कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का स्वागत करने वालों में प्रेम सिंह गणावा, जसवंत सिंह भरपोडा, मानसिंह कटारा, वरसिह मुनिया,हकरा वसुनिया, यज्ञेश देसाई,तोलचन्द वसुनिया, देवीलाल बारिया, माधवलाल कटारा, मांगीलाल वसुनिया मानसिंह गरासिया, राजेश कुमार घोती ,हिरालाल मच्छार, यशवंत सिंह चौहान, मांगीलाल यादव, अशोक कुमार जोशी अमित कुमार चौहान, कालुसिंह गरासिया,उरमल डिन्डोर सुभाष चन्द्र नाहटा, संजय जोशी, आदि

टिप्पणियाँ