कुशलगढ़ मनरेगा एम एम एस ऐप ने किया परेशान डाटा अपलोड नहीं *होने से श्रमिक परेशान श्रमिकों ने कार्यस्थल कि* *किया प्रदर्शन घरों की ओर की ओर लौटे*

 *कुशलगढ़  मनरेगा एम एम एस ऐप ने किया परेशान डाटा अपलोड नहीं *होने से श्रमिक परेशान श्रमिकों ने कार्यस्थल कि* 

*किया प्रदर्शन घरों की ओर की ओर लौटे*





*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*


कार्यस्थल का मेट राजेश मीणा ग्रेजुएट बीएसटी कार्यस्थल पर कार्य करते हुए बताएं कि

सभी पंचायत कुसलापादा में ग्रेवल सड़क निर्माण में नियोजित 48 श्रमिकों का मस्टरोल सुकृत हुआ था नियोजित श्रमिक मैं शुक्रवार को 15 मजदूरों ने कार्य कर रहे थे आज अधिक की संख्या में कार्यस्थल पर श्रमिक पहुंचे

जहां एमएमएस ऐप में तकनीकी खराबी के कारण उपस्थिति नहीं होने से श्रमिक वह मैं परेशान होकर कार्यस्थल पर किया प्रदर्शन घरों की ओर लौट गए श्रमिक में छगन फुला रायचंद महिला श्रमिक में रमीला जब्बू बेन धीरा बहन आदि


प्राप्त जानकारी अनुसार देवरा बावसी से पार सिंह के मकान तक ग्रेवल सड़क कार्य किया जा रहा था जहां श्रमिक की संख्या मैं उन्हें ₹349364 राशि सुकरात है वह सामग्री ₹194383 कुल इस कार्य पर लागत 548000 से अधिक की है श्रमिकों ने बताया कि भारत सरकार की ओर से शुरू की गई एम एम एस ऐप सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी खराबी कारण परेशानी का कारण हो रहा है इसे बंद कर पूर्व की तरह ही उपस्थिति ली जाए

ऑनलाइन मॉनिटरिंग एमएमएस ऐप में श्रमिकों को कार्यस्थल से ऑनलाइन उपस्थिति डाटा फोटो अपलोड करने में अधिकांश को खासी परेशानी दिक्कतें आ रही है कई जगह ऐप संचालन दौरान नेटवर्क की समस्या ने भी कार्य  उलझा रखा है कई मेट् के पास स्मार्टफोन अभाव देखा गया है ऐप संचालन में दिक्कतें के चलते आज  पंचायत में कार्य श्रमिकों ने पूर्व की तरह उपस्थिति कराने की मांग की

विकास अधिकारी पप्पू लाल मीणा ने कहा किसी भी श्रमिक का नुकसान नहीं होगा अगर तकनीकी खराबी आ रही हैं तो हम ऑफलाइन उपस्थिति लेंगे श्रमिक का नुकसान नहीं होगा

कि केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मनरेगा योजना के तहत  उपस्थिति पारदर्शिता लाने के लिए मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम यानी एम एम एस ऑनलाइन एवं संचालन प्रक्रिया मनरेगा से जुड़े कर्मियों की एवं मेटो के लिए की जा रही है

टिप्पणियाँ