बिना सूचना बोर्ड लगाए हो रहा लाखो का सीसी रोड निर्माण* *ठेकेदार-इंजिनियर चढ़ा रहे भ्रष्टाचार कि परत*

 *बिना सूचना बोर्ड लगाए हो रहा लाखो का सीसी रोड निर्माण*


*ठेकेदार-इंजिनियर चढ़ा रहे भ्रष्टाचार कि परत*



हसौद :- लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत हसौद में छात्रावास के तरफ सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रारंभ करने से पहले कार्य स्थल में सूचना पटल लगाया जाता है, लेकिन विभाग द्वारा यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे लोगों को सड़क के लागत की जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं विभाग के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे ठेकेदार निर्माण कार्य में मनमानी कर रहा है।


लोक निर्माण विभाग द्वारा उपतहसील हसौद से छात्रावास कि तरफ सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रारंभ करने से पहले कार्य स्थल में सूचना पटल लगाया जाता है, लेकिन विभाग द्वारा यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी उपलब्धहीं कराई गई है। जबकि कोई भी शासकीय कार्य प्रारंभ करने से पहले वहां पर कार्य का नाम, सड़क की लंबाई, प्रशासनिक स्वीकृति राशि, अनुबंधक का नाम, अनुबंध क्रमांक, दर, कार्य प्रारंभ एवं कार्य पूर्ण होने की तारीख, उपअभियंता का नाम एवं मोबाइल नंबर, कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी प्रदर्शित करना होता है ताकि निर्माण कार्य में पारर्दर्शिता बनी रहे और लोग गड़बड़ी की शिकायत संबंधित अधिकारी से कर सकें। मगर यहां तकनीकी विवरण का कोई भी सूचना पटल नहीं लगाया गया है।  


सीसी रोड निर्माण कार्य के बारे ग्रामीणों को पता ही नहीं कौन से विभाग का है , कितनी लागत राशि से सीसी रोड बन रही है और कहां से कहां तक बनना है।


*ठेकेदार कि मनमानी जोरों पर*


वहीं सीसी रोड निर्माण के ठेकेदार अनुराग चन्द्रा कि मनमानी जोरों पर हैं,उनके द्वारा गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण कराया जा रहा है,ठेकेदार इंजीनियर से मिलीभगत करके घटिया सामग्री के प्रयोग करके सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है।


वहीं ठेकेदार द्वारा सीसी रोड के बगल में मुरुम कि जगह मिट्टी को डाला गया है जिससे सीसी रोड का बेस अभी से कमजोर हो रहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र