बिना सूचना बोर्ड लगाए हो रहा लाखो का सीसी रोड निर्माण* *ठेकेदार-इंजिनियर चढ़ा रहे भ्रष्टाचार कि परत*

 *बिना सूचना बोर्ड लगाए हो रहा लाखो का सीसी रोड निर्माण*


*ठेकेदार-इंजिनियर चढ़ा रहे भ्रष्टाचार कि परत*



हसौद :- लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत हसौद में छात्रावास के तरफ सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रारंभ करने से पहले कार्य स्थल में सूचना पटल लगाया जाता है, लेकिन विभाग द्वारा यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे लोगों को सड़क के लागत की जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं विभाग के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे ठेकेदार निर्माण कार्य में मनमानी कर रहा है।


लोक निर्माण विभाग द्वारा उपतहसील हसौद से छात्रावास कि तरफ सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रारंभ करने से पहले कार्य स्थल में सूचना पटल लगाया जाता है, लेकिन विभाग द्वारा यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी उपलब्धहीं कराई गई है। जबकि कोई भी शासकीय कार्य प्रारंभ करने से पहले वहां पर कार्य का नाम, सड़क की लंबाई, प्रशासनिक स्वीकृति राशि, अनुबंधक का नाम, अनुबंध क्रमांक, दर, कार्य प्रारंभ एवं कार्य पूर्ण होने की तारीख, उपअभियंता का नाम एवं मोबाइल नंबर, कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी प्रदर्शित करना होता है ताकि निर्माण कार्य में पारर्दर्शिता बनी रहे और लोग गड़बड़ी की शिकायत संबंधित अधिकारी से कर सकें। मगर यहां तकनीकी विवरण का कोई भी सूचना पटल नहीं लगाया गया है।  


सीसी रोड निर्माण कार्य के बारे ग्रामीणों को पता ही नहीं कौन से विभाग का है , कितनी लागत राशि से सीसी रोड बन रही है और कहां से कहां तक बनना है।


*ठेकेदार कि मनमानी जोरों पर*


वहीं सीसी रोड निर्माण के ठेकेदार अनुराग चन्द्रा कि मनमानी जोरों पर हैं,उनके द्वारा गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण कराया जा रहा है,ठेकेदार इंजीनियर से मिलीभगत करके घटिया सामग्री के प्रयोग करके सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है।


वहीं ठेकेदार द्वारा सीसी रोड के बगल में मुरुम कि जगह मिट्टी को डाला गया है जिससे सीसी रोड का बेस अभी से कमजोर हो रहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दरोगा ओर महिला पुलिस कर्मी मना रहे थे बन्द कमरे में रंगरेलियां,* *मौके पर महिला पुलिस कर्मी के परिवार ने दरोगा को दबोचा,*
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
नई दिल्ली स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने 30 साल की महिला के साथ किया गैंगरेप, चारों आरोपी गिरफ्तार
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र