अखिल भारतीय वैश्य महासघठन ने लगाया रक्त दान शिविर
अखिल भारतीय वैश्य महासघठन के रास्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर जी मित्तल की संस्तुति से युवा प्रदेश सयोजक लक्की गोयल ने अपने भतीजे सुविर के जन्मदिन पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया शिविर का उद्धघाटन मुख्य अतिथि सघठन के रास्ट्रीय महामंत्री व ब्लड बैंक प्रभारी सुरेंद्र अग्रवाल थे विशिष्ठ अतिथि में प्रदेश महामंत्री अनुराग मित्तल थे शिविर में जय हिंद क्रांति सेवा संस्था आवाज एक परिवर्त रास्ट्रीय सघठन अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सघठन अग्रसेन यूनिटी ग्रुप श्याम बाबा सेवक संघ आदि संस्थाओं के पद्धधिकारी गण उपस्थित थे लक्की गोयल ने बताया कि रक्त की कमी को देखते हुवे उन्होंने ये शिविर लगाया लक्की गोयल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि का आभार जताया अग्रवाल ब्लड बैंक ने शिविर में बहुत अच्छा सहयोग देने पर ब्लड बैंक प्रभारी का आभार व्यक्त किया