विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए उतरीं मायावती, बुधवार को दीदार की नगरी में पहली रैली

 विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए उतरीं मायावती, बुधवार को दीदार की नगरी में पहली रैली


सुभाष तिवारी लखनऊ

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक कोई खास दिलचस्पी नहीं ले रही थीं या यूं कहें कि निष्क्रिय थीं।बैठकें तो कर रही थीं,लेकिन कोई रैली या फिर जनसंपर्क करते हुए नहीं देखा गया।बसपा मुखिया अब बुधवार से धरातल पर नजर आएंगी और दीदार की नगरी आगरा में पहली जनसभा करने जा रही हैं।कोरोना के कारण सिर्फ 1000 लोगों के बीच मायावती पार्टी के लिए प्रचार करने जा रही हैं।


बसपा मुखिया मायावती दीदार की नगरी आगरा के कोठी मीना बाजार में ये जनसभा करेंगी।इस विधानसभा चुनाव में मायावती ने अभी तक कोई भी जनसभा या जनसंपर्क नहीं किया है।अब ऐसे में जनसभा में मंडल स्तरीय आगरा मंडल के सभी जिलों के पार्टी के उम्मीदवार और समर्थक मौजूद रहेंगे।


बसपा के चुनावी रणनीति की बात की जाए तो इस बार अपने कोर वोटर दलित के अलावा ब्राह्मण समाज पर भी पूरा‌ ध्यान दे रही है।मायावती अपनी पहली रैली में भी दलित और ब्राह्मण को अपने पाले में लाने का प्रयास कर सकती हैं।बसपा ने हाल ही में कई चरणों के प्रत्याशियों की घोषणा भी की है।जल्द ही तीसरे चरण के 61 और प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी हैं।अमेठी से रागिनी तिवारी, बहराइच से नईम अहम खान, श्रावस्ती से नीतू मिश्रा और गोण्डा से हाजी मोहम्मद जकी को चुनावी मैदान में उतारा है।रायबरेली के सलोन से स्वाति सिंह कठेरिया,अमेठी के तिलोई से हरिवंश कुमार दुबे, जगदीशपुर से जितेंद्र कुमार सरोज और गौरीगंज से रामलखन शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा है।


बसपा ने इससे पहले चार प्रत्याशियों की एक छोटी लिस्ट जारी की थी।इस लिस्ट में सिर्फ दो विधानसभा सीट थी,जहां पहले से चुनावी मैदान में उतारे गए प्रत्याशियों को बदला गया था। इस लिस्ट में कासगंज से मोहम्मद आरिफ, पीलीभीत से शाने अली, लखीमपुर खीरी की निघासन सीट से डॉ. आर ए उस्मानी और कस्ता (आरक्षित) से हेमवती राज को प्रत्याशी बनाया गया है।


आपको बता दें कि पहले दो चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाले हैं। सभी पार्टियां और उनके बड़े नेता यहां पर अपना-अपना डेरा जमा लिया हैं।एक एक वोटर को अपने पाले में लाने के लिए उठापटक मची है।

टिप्पणियाँ