मुस्लिम महासभा कुशलगढ ने कार्यवाहक उपखंड अधिकारी नितिन मेरावट को दिया ज्ञापन*

 मुस्लिम महासभा कुशलगढ ने कार्यवाहक उपखंड अधिकारी नितिन मेरावट को दिया ज्ञापन*




*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

मुस्लिम महासभा सदर रियाज़ शेख ओर मध्यप्रदेश प्रभारी मुस्तकिम मकरानी की अध्यक्षता में कार्यकारिणी के नगर अध्यक्ष  अब्दुल कादिर के द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। उक्त ज्ञापन में बांसवाड़ा निवासी हाजी नवाब  सिलावट के द्वारा अंजुमन इस्लामिया के सदर सोयब खान एहले कमेटी बांसवाड़ा के खिलाफ झूठा  परिवाद नवंबर 2021में पेश किया । जो बेबुनियाद था नवाब खान के द्वारा कमेटी के हिसाब किताब को लेकर सदर वह कमेटी के ऊपर चर्चा में रहने के लिए झूठा परिवार पेश किया था परंतु कमेटी अपना काम बखूबी निभा रही है व  हिसाब किताब कमेटी के द्वारा  तमाम सदस्यों के समक्ष आम किया गया था सदस्यों एवं कमेटी के द्वारा कोरोना काल में बांसवाड़ा में सर्व समाज के लिए समस्या हल के लिए हर संभव प्रयास किए गए मौजूदा कमेटी के द्वारा अंजुमन की आवक में इजाफा हुआ। वह कॉलेज रोड स्थित कब्रिस्तान की चारदीवारी कार्य को पूर्ण किया गया । बांसवाड़ा की जनता  मौजूदा कमेटी के कार्यों से संतुष्ट है ज्ञापन में मांग की गई कि नवाब खा के द्वारा झूठा परिवाद को खारिज किया। जावे इस मौके पर मुस्लिम महासभा के बांसवाड़ा जिला देहात अध्यक्ष जावेद खान आसिफ भाई आफताब खान सैय्यद सद्दाम भाई जुनैद मकरानी  आदि सदस्य मौजूद रहे

टिप्पणियाँ