मृत कर्मचारी की पत्नी ने लगाया पीटर बलदेव पर गम्भीर आरोप।
“मेरे पति का हत्यारा है पीटर बलदेव” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र।
कर्मचारियों ने साथी को न्याय दिलाने की खाई शपथ।
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराज । हाल ही में डायसीस ऑफ़ लखनऊ के ईमानदार और जुझारू कर्मचारी जॉनसन दास की हुई हार्ट अटैक से मृतु के बाद जॉनसन दास की पत्नी समेत उनके परिवार के सदस्यों ने पीटर बलदेव पर गम्भीर आरोप लगाय हैं । पति को खो चुकी जॉनसन दास की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति का डायसीस ऑफ़ लखनऊ के तथाकथित बिशप पीटर बलदेव और उनके सलाहकार बी पी तिवारी के उत्पीड़न के कारण जॉनसन दास बीमार रहने लगे थे । सालों से वेतन की माँग कर रहे जॉनसन दास को सरकारी आदेश के बाद भी न्याय नहीं मिल सका । उनकी पत्नी ने आँखों में आँसू ले कर अपने पति के हत्यारों जम कर कोसा है । इसके साथ ही जॉनसन दास की पत्नी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने पति के साथ हुए उत्पीड़न की पूरी व्यथा लिखी है । वहीं दूसरी तरफ़ डायसीस ऑफ़ लखनऊ कर्मचारी यूनीयन के अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों ने जॉनसन दास के परिवार को न्याय दिलाने की शपथ खाई है ।