सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों का शीघ्रता से करें निस्तारण - जिला कलक्टर

 सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों का शीघ्रता से करें निस्तारण - जिला कलक्टर



जयपुर, 14 फरवरी। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर आम नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं, सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों आदि सहित अन्य बिन्दूओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में श्री  विशाल ने उपस्थित सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालय के बाहर लोक सेवा गारन्टी अधिनियम के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बोर्ड लगाये साथ ही कार्यालय के बाहर कार्मिकों की वैक्सीनेशन की सूचना का नोटिस लगाया जाये जिससे इस बात की जानकारी हो सके की समस्त कर्मचारियों को वैक्सीनेशन की डबल डोज लग चुकी है। 
उन्होंने कहा कि रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेक्चर जल संग्रहण की एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। मानसून आने से पहले समयबद्ध तरीके से जिन राजकीय भवनों, राजकीय विद्यालयों में रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेक्चर निर्मित नहीं है वहा रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेक्चर को विकसित किया जाए। जहा पर हार्वेस्टिंग सिस्टम खराब है उसकी मरम्मत कर क्रियाशील किया जाए तथा जहां हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बनाये गये हैं वहा नये हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाये जाए। इसके साथ ही जहां स्टोरेज कैपेसिटी कम है वहा दूसरा पानी के स्टोरेज का माध्यम बनाया जाए।
  
इसके साथ ही आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुये पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाए। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही राज्य सरकार की फ्लैगषिप योजना ‘उड़ान‘ एक महत्वपूर्ण योजना है। श्री  विशाल  ने ‘उड़ान योजना‘ के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से फीडबैक लिया तथा कहा कि समय-समय पर बच्चियों की काउंसलिंग की जाए जिससे उनमें इस विषय के बारे में संकोच ना रहे तथा उनकी भान्तियां दूर हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देष देते हुये कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें जिससे आमजन के कार्य सुगमता से हो सके। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री शंकर लाल सैनी, पेयजल, विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र