विप्र फाउंडेशन के जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकर तैयारी बैठक आयोजित*

 *विप्र फाउंडेशन के जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकर तैयारी बैठक आयोजित* 


लक्ष्मणगढ़।ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे बड़े संगठन विप्र फाउंडेशन के जिला सम्मेलन को लेकर एक तैयारी बैठक महंत दिलीपदास की अध्यक्षता में बीदावत जी के मंदिर  में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 20 मार्च को श्री रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में 

 प्रस्तावित प्रतिभा सम्मान एवं प्रीति सम्मेलन का संयोजक ओमप्रकाश जोशी एवं सह संयोजक जयशंकर जोशी को बनाया गया। बैठक में समाज के प्रतिभावान बच्चों,शिक्षाविद,समाज सेवा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विप्रजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज के जरूरतमंद बच्चों को उच्च अध्धयन के लिए छात्रवृति एवं रुग्ण मानवता की सेवा के लिए संकल्प लिया तहसील अध्यक्ष प्रदीप दाधीच ने गत मीटिंग का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसका उपस्थित विप्र बंधुओं ने अनुमोदन किया।समाज में रिश्तों में आ रही अड़चनों पर चिंता व्यक्त करते हुए छः न्याति ब्राह्मणों में परस्पर रोटी बेटी के व्यवहार पर बल दिया गया, ताकि अन्य समाज से ब्याहकर नहीं लाना पड़े। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, जयशंकर जोशी,दिनेश मारोठवाला,राजेन्द्र माटोलिया, विवेक वशिष्ठ,सुखराम रतावा,भरत खुडिवाला,दिनेश दाधीच,रघुनाथ शर्मा,अवनीश मुदगल, प्रवेश शर्मा, सहित समाज बंधु उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ