कुशलगढ़ पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है नकाबजनि चोरी अन्य अपराधों के अपराधी को पकड़ने में कामयाबी पाई है*

 *कुशलगढ़   पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है नकाबजनि चोरी अन्य अपराधों के अपराधी को पकड़ने में कामयाबी पाई है*



*कुशलगढ़ का यूआईटी मुकदमे त्वरित कार्रवाई कर पुलिस महाराष्ट्र से आरोपी को लाइ*


*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*



पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा से बातचीत के दौरान बताया कि बांसवाड़ा जिला गुजरात मध्य प्रदेश सीमा से सटा हुआ है यहां की भौगोलिक दृष्टि से नकबजनी चोरी के अपराधी मध्य प्रदेश गुजरात से अपराधी यहां कर वारदात करते हैं और यहां के अपराधी पड़ोसी राज्य में पहुंचकर अपराध करते हैं दोनों राज्यों से हमारा समन्वयक बनाकर अपराधियों को पकड़ने में सफलतापा रहे

जिले के थानों में 323 पद रिक्त थे ऐसे में 2019 मैं पुलिस भर्ती में 180 पुलिसकर्मी बांसवाड़ा जिले के लिए स्वीकृत किया है जिसमें 180 पुलिसकर्मी वर्तमान में टेनिग में चल रहे हैं ट्रेनिंग पूरी होते हुए जिले में तैनात किए जाएंगे इन पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद जिले के प्रत्येक थानों  को  दस दस पुलिसकर्मी मिलेंगे 

क्षेत्र में मोताना प्रथा पर कहा कि जागरूकता आएगी जैसे से समस्या का समाधान होगा

कुशलगढ़ की बॉर्डर चौकी भेरु पछाड़ पर वर्तमान में पुलिसकर्मी तैनात हैं लेकिन आने वाले समय में और बढ़ा दिए जाएंगे

मीणा ने कहा कि अपराधियों को रोकथाम के लिए 

अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस के साथ जनता का भी सहयोग सोशल मीडिया के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से अपराधियों को चिन्हित करने में सहयोग चाहिए

पुलिस मित्र व ग्राम रक्षा दल अपना कार्य कर रहा है

पुलिस उप अधीक्षक बलवीर मीणा ने बताया कि 118 पुलिस मित्र को पहचान पत्र दिया गया वह ग्राम रक्षा दल को भी पहचान पत्र दिए गए हैं इस अवसर पर सीआई प्रदीप कुमार मौजूद थे

टिप्पणियाँ