कंवरपुरा बस स्टैंड पर शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

 कंवरपुरा बस स्टैंड पर शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी





 


पुलिस ने एसएलएफ की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया मौके पर 


सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू एवं सीओ सांभर एवं पुलिस थाना प्रभारी रेनवाल पहुंचे मौके पर


युवक-युवती गोविंदगढ़ पुलिस थाना इलाके हस्त्रेड़ा गांव के रहने वाले हैं


सड़क किनारे महिला- और पुरुष का संदिग्ध हालत में मिला शव


सुनसान स्थान पर एक खाई में पड़े मिले दोनों के शव



पुलिस थाना रेनवाल इलाके के कंवरपुरा बस स्टैंड के घटना


प्रथम दृष्टया हत्या को दुर्घटना के रूप में देने की कोशिश


प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला



चौमू.जयपुर जिले के   बधाल- चौमू सड़क मार्ग पर गांव कंवरपुरा बस स्टैंड  में एक महिला और पुरुष का संदिग्ध हालत में सुबह सड़क किनारे दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घूमने जा रहे हैं  लोगों ने रेनवाल पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक सांभर लक्ष्मी सुधार पुलिस थाना रेनवाल थाना अधिकारी उमराव यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया पुलिस ने मामले को देखते हुए एफ एस एल  टीम मौके पर पहुंचे और मौके से घटना के साक्ष्य जुटाए । पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त की। जांच में प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

मृतकों की शिनाख्त पुलिस थाना गोविंदगढ़ क्षेत्र के गांव

हस्तेड़ा निवासी सीताराम यादव पुत्र गुल्लाराम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी हस्तेडा एवं रेनू शर्मा पत्नी राजू शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी हस्तेडा के रूप में हुई है। मृतका करीब दस साल से हस्तेड़ा गांव में किराए के मकान में रह रही थी। इसका पति राजू शर्मा गुड़गांव हरियाणा में कार्य करता है। मृतक सीताराम के तीन बच्चे हैं और वो खेती का काम करता था। पुलिस ने दोनों के शवों को बधाल के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया है और दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है

टिप्पणियाँ