सुभाष तिवारी लखनऊ
राजा भैया पर प्रतापगढ़ में एफ आई आर।
सपा एजेंट को मारने पीटने का आरोप।
कुंडा कोतवाली में राजा भैया उनके समर्थक सुभाष सिंह और गोपाल केसरवानी समेत 18 पर एफ आई आर।
रैयापुर निवासी सपा एजेंट राकेश पासी को गाड़ी में भरकर ले जाने के बाद मारने पीटने का आरोप।
पोलिंग बूथ से जबरन ले जाने का आरोप।
एस सी/एस टी एक्ट समेत संगीन धाराओं में दर्ज हुआ मामला।
कल सपा एजेण्ट का मारपीट में फूटा था सिर
कुंडा से लेकर लखनऊ तक सियासत गर्म!