नरेना जयपुर
नरेना दुष्कर्म प्रकरण में दोषी सुरेश को फांसी की सजा
नरेना में मासूम के साथ दुष्कर्म एवं हत्या करने से जुड़ा प्रकरण
मामले में सुरेश बलाई को अदालत ने दिया दोषी करार
मामले में 25 वर्षीय दोषी सुरेश को फांसी की सजा
जिले की पोक्सो कोर्ट में जज संदीप शर्मा ने सुनाया फैसला
एसपीपी महावीरसिंह किशनावत ने बहस में की मृत्युदंड़ की मांग
सुरेश पर आईपीसी की धारा-363, 376 क ख, 302 सहित
201 व पोक्सो एक्ट में धारा-5/6 और किशोर एक्ट में धारा-84 का है आरोप
ट्रायल में 41 गवाहों के बयान एवं 139 दस्तावेज किए गए पेश
गवाही में मृत्यु पूर्व दुष्कर्म एवं डुबोकर हत्या करने की पेश हुई साक्ष्य