कुशलगढ़ जनजाति आयोग उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र विधायक रमिला खड़िया के प्रथम आगमन पर विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने मालाए पहनाकर आतिशबाजी कर स्वागत किया*

 *कुशलगढ़ जनजाति आयोग उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र विधायक रमिला खड़िया के प्रथम आगमन पर विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने मालाए पहनाकर आतिशबाजी  कर स्वागत किया






गोलेछा की रिपोर्ट 

*विधायक रमिला खड़िया को जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष7 बनने पर ललित गोलेछा से वार्ता

जनजाति क्षेत्र के लिए  विकास के लिए जो दायित्व राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझ पर   जो *विश्वास किया है मैं उस कार्य में खरा उतरने का प्रयास करूंगी पूछे* जाने पर इसको श्रेय किसको देती है उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कांग्रेस के दिग्गज नेता महेश जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते कहा कि मेरे पति स्वर्गीय हुर्तिग खड़िया क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस से चुनाव लड़े विधानसभा के लेकिन महेश दा साहब के मार्गदर्शन में बजे काम करने का अवसर मिला वह जनता और मेरे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने मुझे आशीर्वाद देकर विजय बनाएं मैं जनता की आभारी हूं जिन्होंने मुझे पर विश्वास कर दो दायित्व सौंपा है उस निष्ठा से कार्य करूंगी

घड़ियाल कहां की टीएसपी क्षेत्र मेंजनजाति  95% निवास करता है ऐसे में राज सरकार का 16% जनजाति के विकास के लिए बजट होता है

टीएसपी क्षेत्र के जनजातियों के विकास के लिए विकास का बजट अधिक बढ़ाने का प्रावधान किया जाए हमारा विधानसभा क्षेत्र मैं कहीं चीजों का भाव है चाहे वह घटा क्षेत्र हो हत्यादिल्ली क्षेत्र में पानी सड़क कि कई कमियां हैं

अगर क्षेत्र में छोटे बड़े तालाब के निकट का निर्माण किया जाए तो जलस्तर   बढ़ेगा जिससे पशु अन्य जीव जो जंगल में विचरण करते हैं उन्हें पीने के पानी मिलेगा जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित है

मेरा प्रयास रहेगा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए जो भी कारी जन्नत में होमेकरूंगी सबको साथ लेकर हर वर्ग का लाभ मिले सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे

सजन गढ़ क्षेत्र के कई गांवों कासारवाडी डूंगरा बड़ा डूंगरा सज्जनगढ़ चौराहा होते हुए यह स्वागत रैली कुशलगढ़ डिवाइ एसपी को  चोहराया पहुंची जहां पर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुख लाल सेट जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खबरिया कांग्रेस कुशलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कव्वालियां जनपद विजय सिंह खड़िया लक्ष्मण दमा टी5जी सरपंच कैलाश पटेल पार्षद आशीष चोपड़ा महेंद्र सिंह परमार भरत भाई नायक धीरज नायक युवा नेता रोहित खड़िया सज्जाद भाई भूरू भाई रामगढ़

सज्जनगढ़ में प्रधान रामचंद्र इंडोर उप प्रधान मांगीलाल नायक ब्लॉक अध्यक्ष रमेश भाई आदि ने स्वागत किया

अशोक आधा किलो के साथ खड़िया आवास पहुंची जहां जहां अपने छगन भाई खड़िया 

आवास परिसर में स्थापित स्वर्गीय और हुर्तिग खड़िया की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कहां की आपके आशीर्वाद की देन है

टिप्पणियाँ