बसन्त पंचमी के अवसर पर विधा निकेतन विधालय में* *विधा आरम्भ यग्य किया गया


*बसन्त पंचमी के अवसर पर विधा निकेतन विधालय में* *विधा आरम्भ यग्य किया गया



यजमान राहुल सोनी परिवार रहे इस अवसर पर प्रबन्ध* *समिति के अध्यक्ष हरेन्द पाठक उपाध्यक्ष नितेष बैरागी ,सचिव रमेश चौहान सदस्य ललित  गोलेछा ।नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा पूर्व विधायक भीमा भाई महिला बाल विकाश परियोजना की पूर्व उप निदेशक श्री मति लीला  पडियार महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष,नम्रता चोरडीया   अम्बिका  पाठक* ने यग्न में आहुति दी पण्डित मनीष नीमा द्वारा विधिवत मन्त्रों चार द्वारा मा सरस्वती का पूजन करवाया गया ।नव प्रवेशित भैया बहनों को तिलक लगाकर विधारम्भ संस्कार करवाया गया *प्रधानाचार्य कैलाश राव* ने बसन्त पंचमी उत्सव के बारे में अपने विचार रखे सेवा सर्मपण की जानकारी देते हुए कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक वर्ष मार्च महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी मनाई जाती है बसंत पंचमी के दिन वाणी ज्ञान कला और शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा विधि विधान के साथ की जाती है 

*प्राथमिक प्रधानाचार्य परेश बुनकर* ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया सभी ने विधालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की व सहयोग देने का आश्वासन दिया ।पूजा आरती प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ

टिप्पणियाँ