क्राइस्ट चेतना मंच लखनऊ शाखा ने एक बार फिर उठाई निकाले गए शिक्षकों की नियुक्ति की माँग ।
तथाकथित बिशप और विवादित स्कूल की प्रिंसिपल पर साधा निशाना।
सुभाष तिवारी लखनऊ
*लखनऊ ।*
क्राइस्ट चेतना मंच लखनऊ शाखा ने एक बार फिर तथाकथित बिशप पीटर बलदेव से निकाले गए शिक्षकों की नियुक्ति की माँग किया है । क्राइस्ट चेतना मंच ने अपने अफ़िशल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से पीटर बलदेव और योजना लाल पर सीधा निशाना साधा है । मंच की संयोजक सोनिया जेम्स ने आरोप लगाया है कि पीटर बलदेव ने बी पी तिवारी और योजना लाल के दबाव में आकर ग़ैरज़िम्मेदाराना हरकत को अंजाम दिया है जिसके पीछे सिर्फ़ मक़सद था कि बीपी तिवारी और योजना लाल के रिश्तेदारों को नौकरी पर रखना सोनिया ने अपने बयान में यह भी बोला है की इसका भुगतान पीटर बलदेव और योजना लाल को अवश्य करना होगा । हमेशा पैसों का रोना रोने वाली प्रिन्सिपल योजना लाल ने बीपी तिवारी और अपने रिश्तेदारों को नौकरी देकर एक बार फिर साबित कर दिया कि यह लोग ईसाई होने का ढोंग करते है ।