विश्वनाथगंज विधानसभा की पावन धरती को प्रणाम कर शिवसेना प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन*

 *विश्वनाथगंज विधानसभा की पावन धरती को प्रणाम कर शिवसेना प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन*




सुभाष तिवारी लखनऊ

*प्रतापगढ़ ! विधानसभा क्षेत्र 247 विश्वनाथगंज से बाल्यावस्था से समाज सेवा कर लोगों की मदद कर पहचान बनने वाले शिव सेना प्रत्याशी चुनाव चिन्ह धनुष बाण भारी समर्थकों के साथ लालगंज से जैसे विधानसभा सभा विश्वनाथगंज  की सीमा में प्रवेश किया गाड़ी से नीचे उतर कर मंदिर में दर्शन कर विश्वनाथगंज की धरती मां को प्रणाम किया किया और कहा आज हमने पावन धरती पर प्रवेश किया है तो इसको सजाने और संवारने का काम करूंगा समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए और काबिला आगे की ओर बढ़ चला सगरा सुंदरपुर रानीगंज अजगरा मोहनगंज साहबगंज जगह जगह सम्मानित मतदाताओं और कार्यकर्ताओं ने रोक कर फूल मालाओं से लाद दिया जैसे-जैसे काफिला भरता गया कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला और लंबा हुजूम उमड़ पड़ा समर्थकों और मतदाताओं के मुंह से सिर्फ एक ही बात निकल रही थी मेरा सौभाग्य जो आप आए हम सब मिलकर आपको भारी से भारी मतों से जिताने का काम करेंगे जोकि पिछले दो पंचवर्षीय से हम लोगों विकास से पीछे रह गए हैं अब यह गलती नहीं दोहराएंगे आप ही मात्र एक विकल्प है नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रत्याशी सुशील शुक्ला नहीं साफ कहा मेरी सबसे पहली प्राथमिकता विधानसभा क्षेत्र की एक-एक जनता को सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों अधिकारियों से सम्मान दिलाना उनके कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करवाना विधायक निधि की धनराशि को जनता के विकास कार्य में खर्च करना सड़क पानी चिकित्सा शिक्षा को बेहतर करना होगा मेरा यह सपना है कि विकास के नाम से विश्वनाथगंज विधानसभा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जाना जाए इस बीच शिव सेना के पदाधिकारी उत्तर प्रदेश पवन मिश्रा देवेश शुक्ला व विधानसभा क्षेत्र के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे*

टिप्पणियाँ