कुशलगढ बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा आराधना होती है खड़ीया*

 *कुशलगढ बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा आराधना होती है खड़ीया*




*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*


समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोटलिया *विद्यालय परिसर में स्वर्गीय हुर्तिग खड़िया* की स्मृति में मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापना अध्यापक पंडित महेंद्र शर्मा *द्वारा मंत्रोचार से किया गया समारोह की मुख्य अतिथि विधायक रमिला खड़िया* ने कहा कि आज का दिन विशेष महत्त्व का दिन है बसंत पंचमी पर बुद्धि की देवी मां सरस्वती विशेष रूप से पूजा आराधना होती है इसके अलावा यह भी मान्यता है कि इस दिन विद्या प्रारंभ करने से ज्ञान में वृद्धि होती है और बसंत पंचमी के दिन विशेष शुभ कार्य संपन्न होते हैं आज हमारे क्षेत्र वासियों के लिए एक शुभ दिन है की विद्यालय रूपी मंदिर में मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना स्वर्गीय हुर्तिग जी खड़िया स्त्री स्मृति में की जा रही है

*संस्था प्रधान अनिल पुरोहित ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए शुभ का दिन है आज विद्यालय मंदिर में मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गई

*समारोह में व्याख्याता बसंतीलाल लबाना* ने विद्यालय की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए मांगों का पत्र वाचन किया जहां विधायक खड़िया ने कहा कि समस्याओं का समाधान शीघ्र शीघ्र किया जाएगा

समारोह में सीबीईओ शंभूलाल नायक एसीपीओ सब्बू रावत

समारोह में विशेष अतिथि *कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखलाल सेठ जिलाआयोजना समिति के  सदस्य रजनीकांत खाबरियां ब्लॉक अध्यक्ष* *जयंतीलाल कव्वालियां जनपद विजय सिंह खड़िया पार्षद महेंद्र सिंह परमार राजकुमार पंचोली कुदबीभाई         चूड़ीवाला* खेल अधिकारी *धनेश्वर  मईडा आईजीएमसी *के भद्रेश खड़िया प्रेम खड़िया*

*संचालन भुर्जी भाई ने किया* आभार सुभाष खड़िया ने माना*

टिप्पणियाँ