मरे हुए लोग हो रहे हैं ज़िंदा। जुगाड़ की क़वायद में जुटे प्रिन्सिपल।
शहर के एक नामी प्रिन्सिपल का पर्दा जल्द होगा फ़ाश।
बिशप दान की वापसी से बौखलाय अधिकारी ।
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराज ।
शहर के एक नामी स्कूल के प्रिन्सिपल बिशप मोरिस दान की वापसी में इस क़दर बौखला गए हैं कि उन्होंने एक मामले में खुद को बचाने के लिए मरे हुए पादरी का ही फ़र्ज़ी साइन बना कर सरकार को पेश कर दिया। दरसल प्रिन्सिपल नहीं बताना चाहते थे की आदेश उनका या पीटर बलदेव का था । बड़ी ही सफ़ाई से बैक डेट में बिचारे मरे हुए पादरी को स्कूल का मैनेजर दिखा कर उनका फ़र्ज़ी साइन कर के बवाल उनकी आत्मा पर डालना चाहते थे । लेकिन बिचारे प्रिन्सिपल साइन ठीक से नहीं बना पाय और बुरे फँस गए हैं । जल्द ही उनके ख़िलाफ़ वॉरंट भी जारी होने वाला है । और जल्द ही समाज के सामने उनका नाम भी आने वाला है । कुछ भी कहिए साहब काम तो बड़ा कमाल का था पर प्रिन्सिपल थोड़ा सा चूक गए ।