सुभाष तिवारी लखनऊ
नामांकन के बाद प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी की हत्या का प्रयास
!
कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी के पास पहुचा युवक पिस्टल के साथ धराया।
नामांकन के बाद सपा जिला कार्यालय जा रहे गुलशन के पास आकर निकाली पिस्टल।
पुलिस ने युवक को दबोचा, ले गयी कोतवाली।
पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था को धता बताकर गुलशन यादव के करीब पिस्टल लेकर पहुँच गया हमलावर!
कुंडा से राजा भैया के खिलाफ सपा उम्मीदवार हैं गुलशन यादव।
राजा भैया पर हत्या की साजिश करने का आरोप ट्वीट कर लगा चुके हैं गुलशन यादव।
प्रतापगढ़ में सियासी माहौल गर्म।
नगर कोतवाली इलाके के मीरा भवन चौराहे का मामला।