जयपुर मंगोड़ी वाली बगीची लक्ष्मी नगर मकान नंबर 150a गली नंबर 3 ब्रह्मपुरी जयपुर मैं नगर निगम कि बिना परमिशन
के तीन मंजिला कंप्लीट कर चौथी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा है बताया जाता है कि उक्त मकान नंबर 150a लक्ष्मी नगर मंगोड़ी वाली बगीची ब्रह्मपुरी गोपाल सोनी का मकान है जिसने नगर निगम के कानून को धराशाई करते हुए बेखौफ तीन मंजिला निर्माण कर चौथी मंजिल का कार्य चला रखा है जोकि नगर निगम हवामहल जोन चौगान स्टेडियम की लापरवाही अनदेखी के कारण उक्त मकान का निर्माण हो गया है मैं चौथी मंजिल का कार्य जारी हैनीचे कमर्शियल गतिविधि के लिए दुकानें बनाई गई है रेजिडेंशियल इलाके में 30 फुट रोड पर 4 मंजिला इमारत जिसके बारे परमिशन निगम नहीं देतामकान नंबर 150 गली नंबर 3 लक्ष्मी नगर के अंदर कोने के मकान पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण चालू है गोपाल सोनी के द्वारा पहले भी इसी लाइन में एक मकान में कॉमर्शियल गतिविधि बना रखी है जिसमें वह ज्वेलरी का व्यवसाय करते हैं उनके द्वारा अपनी राजनीतिक व सामाजिक पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए रेजिडेंस इलाके में चार मंजिला मकान निर्माण करवाया गया जिसके अंदर नीचे मंडावर ज्वेलर्स के शटर लगाकर शोरूम बनाए जा रहे हैं और इस चार मंजिला भवन का निर्माण चल रहा है क्या निगम मेन रोड की चीज को देख नहीं पा रहा क्यों है क्यों है निगम मौन तो निगम इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हमारे संवाददाता की विशेष रिपोर्ट