चौमू.राउमावि धोबलाई मे विद्यालय में वार्षिकउत्सव 2022 बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया

 चौमू.राउमावि धोबलाई मे विद्यालय में वार्षिकउत्सव 2022 बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया


। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच रमेश चंद शर्मा अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ रमेशचंद्र वर्मा विशिष्ठ अतिथि तेजपाल सैनी जयश्री श्याम आईटीआई धोबलाई मनीष कुमार ऋषि पैक में लिमिटेड धोबलाई, उपसरपंच शायर सिंह शेखावत, मुकेश शंकर गुर्जर कैलाश शर्मा शंकरलाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सत्र 2020- 21 में शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों हेतु छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता महावीर चोपड़ा बनवारीलाल आलोरिया हरिओम शर्मा उषा देवी अमित यादव चिरंजीलाल सोनी अर्जुन लाल यादव गुलाबचंद बुनकर जगदीश नारायण जाट मंजू चौधरी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता हनुमान सिंह यादव ने किया।

टिप्पणियाँ