आयुषी सैनी ने प्राप्त की 32 वी रैंक
पाटन। नीमकाथाना मोदी बाग में हरि सिंह जी सैनी नर्सिंग अधिकारी मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली में कार्यरत इनकी सुपुत्री आयुषी सैनी ने जिला स्तरीय clc के द्वारा अयोजित DTSE परीक्षा 2022 में जिले में 32 रैंक राजस्थान स्तर 203 भी रैंक प्रप्त के क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है सेंट्रल एकेडमी स्कूल नीम का थाना के निदेशक नगेंद्र सिंह ने बताया की शूरू से ही मेधावी छात्रा
आयुषी ने अपनी मेहनत के द्वारा यह है। मुकाम हासिल किया है। मूलतः बाबई की ढाणी गोरूवाला की रहने वाली है आयुषी सैनी का सपना आईएएस बनके दादाजी स्वपन साकार करना है।