पुरानी रंजिश को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे दोनों तरफ से 4 महिलाएं हुई घायल*

 *पुरानी रंजिश को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे दोनों तरफ से 4 महिलाएं हुई घायल*


सुभाष तिवारी लखनऊ

*प्रतापगढ़ पट्टी*

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर खागल गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे दोनों पक्षों से 4 महिलाएं हुई घायल दोनों पक्षों का हुआ मेडिकल परीक्षण।


पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर खागल गांव निवासी गायत्री देवी पत्नी स्वर्गी नागेंद्र कुमार का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार की सुबह 10:00 बजे के आसपास राजेंद्र प्रदीप गौरव संदीप लाठी डंडा लेकर गालियां देते हुए घर में घुस गए और मारने पीटने लगे हल्ला गुहार सुनकर रुनझुन पत्नी पंकज अनीता पत्नी राजेश पहुंचकर बीच-बचाव करने लगे उपरोक्त लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया वहीं पर दूसरे पक्ष की नीतू पत्नी प्रदीप का आरोप है कि गायत्री रुनझुन व अनीता ने मुझे जम कर मार पीट कर घायल कर दिया ।एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए तहरीर दिया है घायलों का मेडिकल परीक्षण सीएचसी पट्टी में हुआ इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
मीणा समाज की कर्मठ जुझारू महिला वर्तमान इंद्रपुरा ग्राम पंचायत सरपंच सीमा मीणा के साथ राजनीतिक चर्चा की ऑल इंडिया राहुल गांधी बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष और सोहनलाल मीणा ने
चित्र
जयपुर: नगर निगम हेरिटेज का जमादार रिश्वत लेते हुआ ट्रैप।*