*टाइनी शाखा संचालक से बदमाशों ने तमंचा सटाकर ₹86000 लैपटॉप व मोबाइल लूटा*

 *टाइनी शाखा संचालक से बदमाशों ने तमंचा सटाकर ₹86000 लैपटॉप व मोबाइल लूटा*



सुभाष तिवारी लखनऊ






बाघराय उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बाघराय टाइनी शाखा संचालक जयप्रकाश मिश्र के साथ आज दोपहर लगभग 12:00 के आस-पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा मैंधार मोड़ पर लूट को अंजाम दिया गया मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने उनका बैग लैपटॉप व मोबाइल फोन अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटा गया टाइनी शाखा संचालक बडौदा यूपी बैंक बाघराय रुपया निकालकर घर जा रहे थे, थानाध्यक्ष बाघराय एवं एस पी पश्चिमी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की जांच पड़ताल पुलिस के द्वारा किया जा रहा है अभी तक अज्ञात लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया मामले में टाइनी शाखा संचालक पुलिस पूछताछ कर रही है ।

टिप्पणियाँ