जोहरी बाजार के डागा हाउस में आगे दुकानों का अवैध निर्माण
1508 डागा भवन 12 गणगौर का चौराया जैन भवन  के पास जिसमें धड़ल्ले से हेरिटेज की धज्जियां उड़ाते हुए बिना परमिशन निगम के चार दुकानें पीछे कप्तान जी की गली जो कि डागा भवन का पीछे का हिस्सा है उस कप्तान जी की गली में चार कॉमर्शियल दुकाने निकालकर शटर लगा दिए गए एवं आगे की तरफ तीन बंद कमरों को शटर लगाकर दुकानों में तब्दील किया जा रहा है जिसकी अनदेखी निगम द्वारा की जा रही है क्या जोहरी बाजार की इस व्यस्त गली में इस तरह के निर्माण को निगम परमिशन दे रहा है या यह कार्य निगम की अनदेखी से हो रहा है इसका जिम्मेदार कौन
टिप्पणियाँ