सुभाष तिवारी लखनऊ
रानीगंज के नव निर्वाचित विधायक आर के वर्मा आज पहुंचे अपनी विधानसभा क्षेत्र में ।
विधानसभा वासियों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक का किया भव्य स्वागत ।
जगह जगह काफिला को रुकवा कर फूल मालाओं से किया स्वागत ।
डीजे के साथ सपाई व विधायक समर्थको ने की अगवानी।
सपाइयों में दिखा उल्लास बधाई देने के लिए उमड़ा जनसैलाब ।
सुबह से निकले विधायक का रामफल की इनारी ,दुर्गागंज , देल्हू पुर , रानीगंज ,गाजी का बाग ,खाखापुर ,सुवंसा, फतनपुर ,कैलीडीह ,गीता नगर, बीरापुर लच्छी पुर में हुआ भव्य स्वागत ।
क्षेत्र भ्रमण करने के बाद विधायक पहुंचे शकील अहमद के कार्यालय पूरे मोहन ।
समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के सम्मान को देखते हुए विधायक ने कहा क्षेत्र में सभी लोगों के मान सम्मान के लिए हमेशा रहूंगा तत्पर ।
रानीगंज विधानसभा क्षेत्र का विकास ही हमारी होगी पहली हमारी होगी पहली वरीयता- डॉक्टर आरके वर्मा ।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष शेर बहादुर यादव विनोद दुबे ,अमरपाल यादव, संतोष यादव, शमीम प्रमुख ,सूरज मिश्रा ,हजारों की संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता रहे मौजूद ।