जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के प्रभारी अधिकारियों की ली समीक्षात्मक बैठक एवं दिये आवष्यक दिषा-निर्देष
निर्धारित अवधि में करें राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर 6 माह से अधिक लम्बित प्रकरणों का निस्तारण
तय समयावधि में निस्तारण नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ जारी होगा ‘कारण बताओं नोटिस’
जयपुर, 14 मार्च। जिला कलक्टर श्री राजन विषाल ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में पेयजल, चिकित्सा,वन, महिला एवं बाल विकास, षिक्षा, नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों के विभागीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक लेकर विभागवार योजनाओं की समीक्षा की तथा आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।
श्री विषाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर 6 माह से अधिक लम्बित प्रकरणों को अपने अपने विभागों से संबंधित विभागीय अधिकारी निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा। इसके साथ ही श्री विषाल ने कहा कि सरकारी कार्यालयों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न हो ये सुनिष्चित किया जावें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में संविदा पर लगे कार्मिकों का जनाधार नामांकन करवाया जायें, जिससे उन्हें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोडा जा सकें।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत सभी नियमों को ध्यान में रखते हुये कार्यवाही की जावें तथा अधिसूचित सेवाओं का बोर्ड कार्यालय के बाहर लगवाया जाना सुनिष्चित किया जावें। श्री विषाल ने जयपुर जिले में वैक्सीनेषन की स्थिति पर चर्चा करते हुये कहा कि वैक्सीनेषन के कार्य को गंभीरता से लेते हुये शत प्रतिषत वैक्सीनेषन के प्रयास किये जावें। इसके साथ ही श्री विषाल ने बैठक में घर-घर औषधि योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना, इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, युवा सम्बल योजना, जनता जल योजना सहित विभिन्न बिन्दुआें पर विस्तृत चर्चा कर आवष्यक दिषा-निर्देष दियें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) श्री नरोत्तम शर्मा ने तम्बाकू मुक्त राजस्थान के लिए 100 दिवसीय अभियान की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की, साथ ही कहा कि इस विषय पर जन जागरूकता के लिए अभियान चलाया जायेगा तथा जिला स्तर पर कार्यषाला का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता की जावेगी। इसके साथ ही 31 मई को विषेष ग्राम सभा आयोजित की जावेगी, जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत व पंचायत समिति स्तर पर रोगियों की काउंसलिंग की जावेगी। श्री विषाल ने कहा कि अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू का सेवन कर रहें लोगों के विरूद्ध चालान काटने की कार्यवाही बढाई जावें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री राजेंद्र सिंह चारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री शंकर लाल सैनी,ं अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृत्तीय) श्री अषोक कुमार शर्मा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।