बेटी का ढूंढोत्सव धूमधाम से मनाया गया
जालोर रानीवाडा़
रानीवाडा़ तहसील के डाडोकी ग्राम में जिनल चौहान का ढूंढोत्सव मनाया गया
लाखाराम चौहान ने बताया कि बेटा दिपक हैं तो बेटी रोशनी सरकार ने कई योजनाएं बेटी के लिए चलाई जा रही है और हमें बेटी को पढ़ना चाहिए और आगे बढ़ाना चाहिए इस अवसर पर पराग चौहान, प्रकाश चौहान, जयेश वाघेला, राकेश चौहान, प्रभा राम, प्रवीण चौहान, मुकेश चौहान, पवन चौहान, भेमाराम मौजूद रहे |