निर्दोष नवयुवक को जबरन कट्टा दिखाके जेल भेजी नवाबगंज पुलिस।


सुभाष तिवारी लखनऊ


निर्दोष नवयुवक को जबरन कट्टा दिखाके जेल भेजी नवाबगंज पुलिस।



दो पक्षो की आपसी विवाद में गांव में ही चली थी गोली।


आर्मी की तैयारी कर रहे शिवा सरोज को लगी थी गोली।


लेकिन दूसरे पक्ष की मदद करती नजर आई नवाबगंज पुलिस पीड़ित को ही जबरन कट्टा पकड़ा के भेजा जेल।


पीड़ित पक्ष का मुकदमा भी नही किया पंजीकृत।


पहले भी नवाबगंज पुलिस के कई सनसनीखेज मामले सामने आए है।


परिजनों ने लगाई राजा भइया से भी गुहार लेकिन नही हो पाई सुनवाई।


 यदि न्याय ना मिला तो गांव छोड़कर पूरे परिवार सहित आत्महत्या को बाधित होंगे- शिवा के परिजन


ऐसे में जब पुलिस ही अपराधियों के संघ गठजोड़ कर लेगी तो गरीब दलित और आम जनमानस को कैसे मिलेगा न्याय।


झोकवारा गांव के पासिन का पुरवा परियावा का है पूरा मामला।

टिप्पणियाँ