कुशलगढ़ शिक्षित सुरक्षित स्वस्थ नारी प्राथमिकता हमारी डॉक्टर लीला पडियार*
*कुशलगढ़  शिक्षित सुरक्षित स्वस्थ नारी प्राथमिकता हमारी डॉक्टर लीला पडियार*

*ललित गोलेछा गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
नगर पालिका कुशलगढ़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पालिका सभाकक्ष में विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाली मां बेटी बहू का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

*सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि आयरन लेडी डॉ लीला पडियार* ने कहा कि शिक्षित सुरक्षित स्वस्थ नारी प्राथमिकता हमारी उन्होंने कहा कि प्रत्येक बालिका एवं महिलाओं को शिक्षित सुरक्षित और स्वस्थ जीवन प्रदान करने के लिए समुचित अवसर और सुविधाएं दी जानी चाहिए
*समारोह में पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा* ने कहा कि सशक्त नारी की अवधारणा फलीभूत हो रही है महिलाएं आगे बढ़ रही हैं सपनों का आसमा गढ़ रही हैं
*पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपना एक स्थान बना रही है महिलाओं को सुरक्षा तथा संरक्षण दिया जाना वैसे तो संपूर्ण समाज की जिम्मेदारी है कहा कि वहां के रूप में बच्चे की प्रथम गुरु प्रथम पाठशाला महिला होती है
*नपा प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खबरिया* ने कहा कि महिलाओं
 के लिए सुरक्षा और संरक्षण का वातावरण तैयार करने के लिए प्रतिबध होना चाहिए महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए हमें सहयोग करना चाहिए
*जिला कुटुंब प्रमुख कैलाश राव* ने कहा कि हमारी संस्कृति में हमारे धर्म ग्रंथों में कहा है किजहा महिलाओं का सम्मान होता है वहां भगवान का वास होता है नारी अबला नहीं है आज हर क्षेत्र में नारी ने अपना परचम फैलाया है
*कांग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हसमुखलाल सेठ* ने कहा कि महिलाओं को समूचे रूप में आगे बढ़ाने के लिए शिक्षण परीक्षण स्वास्थ्य सुरक्षा संरक्षण को निश्चित करने के साथ उन्हें स्वावलंबी बनाने का संबल प्रदान करने की आवश्यकता है
*एडवोकेट हरेंद्र पाठक* ने कहां की महिलाओं को पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाने की के लिए बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करना चाहिए
*भाजपा महामंत्री कमलेश टेलर* ने कहा कि महिलाएं आज आगे बढ़ रही हैं उन्हें समूचे रुप से आगे बढ़ाने के लिए हमें प्रोत्साहित करना चाहिए
*शिक्षक नेता समीक्षा जैन* ने कहा कि आज पुरुष महिलाओं को आगे लाने के लिए सहयोग कर रहे हैं स्थितियां बेहतर होती जा रही हैं महिलाएं को हौसला मिल रहा है तो आगे बढ़ रही है
*कवित्री मेहजबीन* ने महिलाओं के समर्पण की कविताओं से मंत्रमुग्ध कर दिया
*इस अवसर पर सखी सेवा संस्थान की डॉ निधि जैन* *धरोहरसेवा संस्थान की लीना ठाकुर* ने अपने विचारों में महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया
विभिन्न चक्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली में कार्य *मां बेटी बहू* का सम्मान समारोह में तिलक लगाकर मालाए पहनाकर शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह पालिका द्वारा भेट किए गए
*सम्मान प्राप्त करने वाली माता रूपी सूरज देवी टेलर डॉ लीला पडियार* 
 *समीक्षा जैन पूर्व पालिका उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या* *एनएम रेखा जोशी डॉ निधि जैन लीना ठाकुर कवित्री मेहजबीन खुशहाली राव* *का सम्मान किया गया* जहां उपस्थित सैकड़ों लोगों ने तालियों के साथ सम्मान किया 
समारोह रमनलाल टेलर पार्षद नरेश गादिया जितेंद्र आहारी महावीर कोठारी आदित्य टेलर पायल पंड्या महेंद्र शाह पी राठौड़ राखी बहन सारिका जोशना बेन पंड्या जेनब चूड़ीवाला 
 संजय चौहान दिलीप टेलर कमलेश टेलर हरेंद्र भाटी देवेंद्र त्रिवेदी रेखा मीणा प्रीति ठाकुर आदि उपस्थित थे
टिप्पणियाँ