धराधाम इंटरनेशनल द्वारा हरियाणा की रेखा हिसार गीता ग्लोरी अवार्ड से हुई सम्मानित

 धराधाम इंटरनेशनल द्वारा हरियाणा की रेखा हिसार गीता ग्लोरी अवार्ड से हुई सम्मानित




सामाजिक उन्नयन में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

क्षेत्र में हर्ष व्याप्त, बधाइयों का लगा तांता


हिसार हरियाणा


धराधाम इंटरनेशनल द्वारा आयोजित ऑनलाइन गीता ग्लोरी अवार्ड एवं गीता भूषण सम्मान समारोह में दर्जनों देश विदेश की उत्कृष्ट प्रतिभाएं गीता ग्लोरी अवार्ड एवं गीता भूषण अवार्ड से सम्मानित की गई। कई देशों की प्रतिभाओं को इस सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें भारत के अलावा केन्या क्रोशिया, नाइजीरिया, बंगाल, श्रीलंका आदि देशों के कर्म योगियों को सम्मानित किया गया ।  हरियाणा की श्रीमती रेखा हिसार को धराधाम इंटरनेशनल के वैश्विक  पटल पर गीता ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उनके सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया। इस अवसर पर धराधाम इंटरनेशनल के सीईओ डॉ प्रेम प्रकाश धरा गवर्नर डॉ शंभू पवार एवम डॉ. निक्की शर्मा  ने समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए सभी सम्मान प्राप्त कर्ताओं के उज्जवल की भविष्य कामना की। गीता ग्लोरी अवार्ड सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि यू एस ए डॉ रामकृष्ण शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गीता मात्र इंडिया की ही नहीं यह अंतरराष्ट्रीय है विज्ञान बहुत आगे है परंतु धार्मिक ग्रंथ में इससे भी आगे का भविष्य उल्लेखित है। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन में पदमश्री  डॉक्टर विजय कुमार शाह ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि आज मैं बाबा गोरक्षनाथ की धरती गोरखपुर में गीता ग्लोरी अवार्ड सम्मान समारोह में उपस्थित हूं।

सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पाण्डेय  धराधाम प्रमुख ने कहा कि देश विदेश में अपने-अपने विधाओं से आम जनमानस को लाभ पहुंचाने वाले कर्म योगियों को सम्मानित कर धरा धाम इंटरनेशनल परिवार गौरवान्वित है।श्रीमती रेखा हिसार धरा धाम इंटरनेशनल परिवार के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं कि इस तरह के सम्मान सभी में एक नई ऊर्जा भर देते हैं और एक नई मिसाल कायम कर जाते हैं जो सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाती हैl

टिप्पणियाँ