बदमाशों ने दस लाख की रंगदारी शिक्षिका से मांगी,रंगदारी न देने पर बेटे की हत्या की दी धमकी,पुलिस जुटी लीतापोती में*

 *बदमाशों ने दस लाख की रंगदारी शिक्षिका से मांगी,रंगदारी न देने पर बेटे की हत्या की दी धमकी,पुलिस जुटी लीतापोती में*


सुभाष तिवारी लखनऊ


उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में बदमाश बेखौफ हो गये हैं।पुलिस का बदमाशों में कोई खौफ नहीं रह गया है।बदमाशों ने संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र की एक शिक्षिका से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी है‌।रंगदारी न देने पर बेखौफ बदमाशों ने शिक्षिका के बेटे की हत्या करने की धमकी दी है।रंदगारी मांगने वाले अपाची सवार बदमाशों की पूरी कहानी शिक्षिका के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस तीन दिनों से मामले को दबाने में पूरी शिद्दत से जुटी हुई है।ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस बदमाशों पर अपनी कृपा बरसा रही है।शनिवार को पुलिस द्वारा कार्रवाई न होते देख शिक्षिका ने मीडिया कर्मियों को पूरी घटना बताई।


 संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र केके चुभकी गांव निवासी राधेश्याम की पत्नी देवकली हिसामपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका है। बीते 10 मार्च की रात वह अपने घर में परिवार के साथ सो रही थी।रात लगभग पौने दो बजे दो नकाबपोश बदमाश बगैर नंबर की अपाची बाइक से शिक्षिका के घर के सामने पहुंचे और घर के सामने खड़ी स्कार्पियों पर तमंचे से फायर किया।फायर की आवाज सुनकर शिक्षिका के पति जग ग‌ए और घर से बाहर निकले तो देखा कि घर के सामने दरवाजे पर एक कागज चस्पा हुआ था।चस्पे कागज पर 10 लाख रूपए की मांग करते हुए लिखा गया था कि अगर तुम रूपए नही दोगें तो अगला निशाना गाड़ी नही,तुम्हारा इकलौते बेटे अमित की खोपडी होगी,जिसकी लाश भी किस्तों में मिलेगी,फैसला तेरे हाथ में है।यही नही बदमाशों ने जाति शूचक शब्दों से गाली भी दी है। 


इसके बाद राधेश्याम ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो बिना नंबर की अपाची बाइक,दो नकाबपोश बदमाश और पूरी घटना कैमरे में नजर आई।शिक्षिका के पति ने 11 मार्च की सुबह संग्रामगढ़ थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।पुलिस पूरे मामले की लीतापीती कर दबाने में जुटी है।पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से पूरा परिवार डरा सहमा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र