श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ द्वारा भगवान आदिनाथ का जन्म व दीक्षा कल्याण महोत्सव बनाया गया जहां *साध्वी भगवंत विज्ञानलताश्रीजी* महा साहब की निश्रा में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए

 कुशलगढ़ 


**ललित गोलेछा ब्यूरो की रिपोर्ट*

श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ द्वारा भगवान आदिनाथ का जन्म व दीक्षा कल्याण महोत्सव बनाया गया जहां *साध्वी भगवंत विज्ञानलताश्रीजी* महा साहब की निश्रा में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए










शुक्रवार प्रात केसरिया देव मंदिर से चल समारोह निकाला गया बैंड बाजों के साथ समाज जन सफेद वस्त्र में नमहिलाएं कैसे हैं परिधान में तरुण परिषद अपने ड्रेस कोड में चल रहे थे समाज जनों ने घर के आगे गवली की और कई जगह रंगोली बनाई गई थी नगर भ्रमण करती हुई है चल समारोह के केसरिया नाथ मंदिर पहुंचा जहां आराधना भवन में शादी भगवंत विज्ञान लता श्रीजी ने कहा कि

जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म आज के दिन सूर्योदय के समय हुआ उन्हें ऋषभ नाथ ऋषभ देव आदि ब्रह्मा पूर्वदेव ऋषभदेव भी कहा जाता है भगवान आदिनाथ का जन्म युग के आदि में राजा नाभि राय जी के यहां पर माता मरु देवी की कोख में हुआ था उन्हें जन्म से ही संपूर्ण शास्त्रों का ज्ञान था वह समस्त कलाओं के ज्ञाता और सरस्वती जी के स्वामी थे युवा होने पर कच्छ व महा कच्छ की दो बहने यशवंती सुनंदा से ऋषभ नाथ का विवाह हुआ

नंदा ने भारत को जन्म दिया जो आगे चलकर चक्रवर्ती सम्राट बने उसी के नाम पर हमारा देश का नाम भारत पड़ा जैन धर्मवली में ऐसी मान्यता है आदिनाथ ऋषभ नाथ सौ पुत्रों और ब्राह्मी सुंदरी नामक दो पुत्रीके पिता बने आदिनाथ को 1 वर्ष तक भूखे रहकर मोन रहे उनके बाद उन्हें पुत्र श्रेयांश के राज हस्तिनापुर पहुंचे ने उन्हें गन्ने का रस भेंट किया जिसे स्वीकार कर लिया जैन धर्म में वह दिन आज भी अक्षय तृतीया के नाम से प्रसिद्ध है हस्तिनापुर में आज भी जैन धर्मआवली इस दिन गन्ने का रस पीकर अपना उपवास तोड़ते हैं इस प्रकार 1000 वर्ष तक कठोर तप करके ऋषभनाथ को केवल ज्ञान प्राप्त हुआ

भूत भविष्य और वर्तमान का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त हुआ वह जिनेंद्र बन गए

पूर्णता प्राप्त करके अपना मौन व्रत थोड़ा वह संपूर्ण आर्य खंड में लगभग 99000 वर्ष तक धर्म बिहार किया लोगों को उनको कर्तव्य व जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्ति पाने के लिए मार्ग मोक्ष बताइए

चल समारोह में मूर्तिपूजक संघ के *अध्यक्ष कमलेश कावड़िया वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ के अध्यक्ष रजनीकांत खाबरिया राजेंद्र परिषद के अध्यक्ष अशोक श्रीमार* पूर्व *अध्यक्ष राजेंद्र गादिया समाज के जयंतीलाल चंडालिया चंद्रकांत मेहता मुकेश लूनावत* *राजेंद्र बस्सीवाला राजेंद्र मेहता पंकज लुणावत सुरेश गा दिया पार्षद नरेश गादिया रविंद्र नाहटा महेंद्र नाहटा* *पवनगादिया राजेशलुणावत अनिल नाहटा राजेश श्रीमारआदि उपस्थित थे संचालन पंकज लुणावत ने किया*

भगवान आदिनाथ जी की पंचकल्याण पूजा कल आप जयंतीलाल प्रकाश चंद्र प्रदीप कुमार सौरभ चंडालिया परिवार ने लिया स्वामी वात्सल्य का आयोजन रखा गया

टिप्पणियाँ