जयपुर नगर निगम मुरलीपुरा जॉन के अधिनस्थ कॉलोनियों में अवैध निर्माण वह बिना परमिशन निर्माण

 जयपुर नगर निगम मुरलीपुरा जॉन के अधिनस्थ कॉलोनियों में अवैध निर्माण वह बिना परमिशन निर्माण











कॉमर्स लिए गतिविधियां निर्माण बेधड़क किया जा रहा है जिस पर नगर निगम मुरलीपुरा जॉन द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकी है जिसके कारण निर्माण अवैध तरीके से फलीभूत हो रहे हैं इस संबंध में आपको बता दें कि नांगल जैसा बोहरा के निर्मल विहार कॉलोनी मकान नंबर 332 जिसका फोटो हम आपको दिखा रहे हैं तथा निर्मल विहार में मैं दुकान सहित तीन मंजिला निर्माण प्लॉट नंबर 346 में हो रहा है इसी तरह जगदंबा स्कूल के पास मेन रोड पर दो मंजिला निर्माण के नीचे दो दुकान है बनाई जा रही है इसी तरह एचबीएन स्कूल के पास 4 दुकाने का निर्माण पूर्ण होने वाला है इसी तरह इंदौरा नगर में भी चार मकान बगैर परमिशन के निर्माण किया जा रहा है तथा इंदौरा नगर में एक कांपलेक्स का भी निर्माण कार्य बड़े जोर शोर से चल रहा है उपरोक्त निर्माणों की अनदेखी के कारण नगर निगम के राजस्व को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है तथा निर्माणकर्ता बेखौफ निर्माण में लगे हुए हैं

टिप्पणियाँ