शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की दक्षता विकास प्रशिक्षण सम्पन्न
शाला प्रबंधन की भूमिका को बढ़ावा देने हेतु विकास खण्ड स्तरीय चार दिवसीय शाला प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण विकास खंड सक्ति के समस्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों को दो चरणों मे प्रशिक्षण दिया गया जिससे वे आगे अपनी शाला के SMC के सदस्यों को उनकी भूमिका व जवाबदेही हेतु प्रेरित कर शाला में उनकी भागीदारी को सुदृढ कर सकें।इस हेतु जिले से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स शैल कुमार पांडेय प्रधान पाठक शा प्रा बालक आश्रम मसानिया खुर्द,हेमंत कुमार पटेल प्रधान पाठक शा पु मा शाला जोगरा ,हीरानंद साहू प्रधानपाठक,मा शा सोंठी ,जगदीश प्रसाद साहू प्रधानपाठक शा पूर्व मा शाला सकरेली बा,देवनारायण राठौर प्रधान पाठक प्रा शा सिंघनसरा,मोहनलाल धिरहे प्रधानपाठक मा शा जामपाली एवं जयनारायण कुर्रे प्रधानपाठक शा प्रा शाला परसदा कला ,उदयराम दिवाकर प्रधान पाठक ,द्वारा प्रोजेक्टर द्वारा व गतिविधि आधारित प्रशिक्षण विभिन्न संकुलों के प्रधानपाठकों को बी आर सी एवं बी पी आर सी भवन सक्ती में दिया गया।इस प्रशिक्षण के प्रथम चरण दिनाँक 2-3-22से 5-3-22तक 14 संकुल के प्रधान पाठकों को तथा द्वितीय चरण दिनाँक 7-3-22 से 10-3-22 से शेष संकुलों के प्रधान पाठकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रथम चरण में तृतीय दिवस डाइट जांजगीर के प्राचार्य श्रीमती सविता राजपूत एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्री संजय शर्मा के साथ डाइट के शिक्षा विदो श्री यु के रस्तोगी,श्री एम आर चंद्रा ने पहुचकर प्रशिक्षण का अवलोकन किया। सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रधान पाठकों ने प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपने अपने स्कूलों के साथ प्रबंधन समिति के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान कर अपने अपने विद्यालय को शासन के अनुरूप उत्कृष्ट शाला बनाने की इच्छा जाहिर किये।कक्ष क्रमांक 1 के चारो ग्रुप के प्रशिक्षार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहभागिता के लिये नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।जिसमें प्रथम शाला प्रबंधन पर नाटक के लिए महेंद्र राठौर ग्रुप,स्वच्छता पर विजय दिवाकर ग्रुप,शालाप्रबन्धन नाटक श्रीमती पूनम राठौर ग्रुप,बालिका शिक्षा पर श्रीमती सुमन राठौर ग्रुप को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग शिक्षक पुष्पेंद्र कौशिक प्रा शाला परसदा खुर्द के द्वारा किया गया ।
अंतिम दिवस विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री के पी राठौर ,सहायक विकास खंड शिक्षाअधिकारी श्री शैलेष देवांगन,बी आर सी श्री ए आर लहरे के साथ एस आर जी श्री छबि राठौर की उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
दिनांक 07,03,2022 से 10,03,2022 तक द्वितीय चरण की शाला प्रबंधन एवम क्षमता विकास प्रशिक्षण बी, आर, सी, सक्ति विकास खण्ड सक्ति में सम्पन्न हुआ l
प्रथम दिवस जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे की उपस्थिति में प्रधान पाठकों को प्रशिक्षण में उत्साह एवं ऊर्जा मिला जिससे सभी प्रतिभागियों ने चार दिन तक गम्भीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किये जिसमे प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी उत्कृष्ट प्रधान पाठकों को उनकी सहभागिता के लिए सभी सहभागी को बी, आर, जी ,शैल कुमार पांडेय, हेमन्त कुमार पटेल, मोहन लाल धिरहे, जयनारायण कुर्रे के द्वारा नवाचार कर मेडल से सम्मानित किया गया lसभी प्रधान पाठको को सम्मान प्राप्त होने पर राजेन्द्र राठौर प्रधान पाठक,एवं देव् भारद्वाज ने सभी मास्टर ट्रेनरों एवं बीआरसी,बी ई ओ सक्ति को आभार जताया।
सम्पूर्ण प्रशिक्षण विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री के पी राठौर व विकास खंड स्रोत समन्वयक श्री ए आर धृतलहरे जी के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।