*राज्यपाल का कान्हा होटल में हुआ स्वागत।
रींगस न्यूज़ :- राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आज एक दिवसीय सीकर दौरे पर रहे। सुबह सबसे पहले वे खाटू श्याम जी पहुंचे जहां उन्होंने बाबा श्याम के दर्शन कर प्रदेश और देश में अमन चैन खुशहाली के लिए प्रार्थना की, वहां से सीकर। वापस जयपुर लौटते समय कुछ समय विश्राम के लिए नेशनल हाईवे पर सरगोठ में स्थित कान्हा होटल में विश्राम के लिए रुके जहां पर उनका नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, प्रबल शर्मा एवं होटल के मैनेजर कुलदीप सिंह ने भव्य स्वागत किया.. कान्हा होटल आगमन पर होटल के मैनेजर कुलदीप सिंह गुलदस्ता देकर महामहिम राज्यपाल का स्वागत करते हुए*...